
Abhishek Sharma Wrist Tattoo: भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा इस समय अपने करियर के पीक पर चल रहे हैं। एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भी T20 में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया, वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की T20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा है। लेकिन, इससे पहले वो अपने नए टैटू को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने दाएं हाथ की कलाई पर एक नया टैटू बनवाया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, आइए आपको बताते हैं इस टैटू का मतलब।
इंस्टाग्राम पर अभिषेक शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों में वो अपने हाथ में टैटू गुदवाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अभिषेक शर्मा ने अपनी दाएं हाथ की कलाई पर लिखवाया है- It Will Happen यानी कि ऐसा होगा, जाहिर सी बात है कि अभिषेक शर्मा क्रिकेट को लेकर कुछ मेनिफेस्ट कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी कलाई पर ये तीन अक्षर गुदवाए हैं। सोशल मीडिया पर उनका टैटू तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग उनकी फोटो को लाइक कर चुके हैं। उनके इस टैटू को लोग T20 वर्ल्ड कप 2026 से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, अभिषेक भारत के लिए अभी केवल T20 फॉर्मेट में खेलते हैं और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को जीत कर वो इतिहास रचना चाहेंगे, इसलिए उनके टैटू को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
और पढ़ें- पाकिस्तान को धूल चटाने वाले अभिषेक शर्मा की देखें 10 डैशिंग फोटो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाका करेंगे ये चार भारतीय खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा इस समय T20 इंटरनेशनल के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसी साल एशिया कप 2025 में 7 मैच में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी दिया गया। इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 5 मैच की T20 सीरीज में उन्होंने 163 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया है। अब अभिषेक शर्मा जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की T20 सीरीज में भी यही कमाल करना चाहेंगे और 2026 T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा बनना चाहेंगे।