बिना घरेलू क्रिकेट खेले विराट-रोहित की टीम इंडिया में नो एंट्री, बीसीसीआई ने अपनाया कड़ा रुख!

Published : Nov 12, 2025, 10:33 AM IST
virat kohli-rohit sharma

सार

Team India Selection: विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर पर लगातार संकट के बादल मंडराते जा रहे हैं। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले बीसीसीआई ने दोनों के सामने बड़ी शर्त रखी है। 

Virat Kohli and Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दोनों बड़े प्लेयर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। विराट और रोहित टेस्ट और टी20i से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में एकदिवसीय फॉर्मेट में ही अब फैंस दोनों दिग्गजों को देख रहे हैं। भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही थी, उससे पहले लगातार अफवाहें उड़ रही थीं कि दोनों खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। लेकिन, दोनों को टीम में जगह मिली और खेले भी। अब भारत को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। उससे पहले बीसीसीआई ने दोनों के लिए एक शर्त रखी है।

बीसीसीआई ने दोनों के सामने रखी शर्त

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 3 वनडे मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। लेकिन, उसके बाद दोनों वापस स्वदेश लौट आए, क्योंकि भारतीय टीम को टी20i सीरीज खेलनी थी। अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हो रहा है, जिसमें भी दोनों नहीं दिखेंगे। उसके बाद फिर टीम इंडिया को 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं और उससे ठीक पहले बीसीसीआई ने दोनों स्टार प्लेयरों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा है। दोनों के लिए यह एक बड़ी चुनौती होने वाली है।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे रोहित-विराट?

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 नवम्बर से होने जा रही है। ऐसे में 30 नवम्बर से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में यह शर्त लागू नहीं होगी। टीम इंडिया को उसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआती 11 तारीख से होगी। इस सीरीज के लिए विराट और रोहित के सामने बीसीसीआई अपना शर्त रखेगी, जिसे पूरा करना पड़ सकता है। अब सवाल यह है कि क्या दोनों दिग्गज घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार होंगे?

क्या घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे विराट और रोहित?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा घेरलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अपने इरादों के बारे में उन्होंने बीसीसीआई को बताया भी है। ऐसे में वो विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक ये टूर्नामेंट खेले जाएंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह नियम लागू हुआ है या नहीं, इसके बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर कोई स्थिति साफ नहीं हुई है।

और पढ़ें- सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?