ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान की विश्व कप में तीसरी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

जीत में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह की बेहतरीन फिफ्टी ने जीत तक पहुंचाया।

ODI World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट में अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कराई है। शुक्रवार को हुए नीदरलैंड्स के साथ मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की है। जीत में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह की बेहतरीन फिफ्टी ने जीत तक पहुंचाया।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 46.3 ओवर खेलते हुए 179 रन बनाएं। पूरी टीम को आल आउट करने में अफगानी गेंदबाज मोहम्मद नबी के दमदार स्पैल काफी कारगर साबित हुए। नबी ने तीन विकेट झटके। स्पिनर्स और दमदार फिल्डिंग की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने डच बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। पूरी टीम 179 रन पर आल आउट हो गई। नीदरलैंड के बल्लेबाज एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों में 58 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। मैक्स ओ'डॉड ने 42 रन तो कॉलिन एकरमैन ने 29 रन बनाए।

Latest Videos

अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी भी शानदार की

डच टीम के 180 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने फिफ्टी जड़कर जीत की राह आसान कर दी। हालांकि, अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी भी कोई खास स्कोर नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने क्रमश: 10 और 20 रन ही बना सके। लेकिन रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। रहमत ने 54 गेंदों पर 52 रन बनाएं तो कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 64 गेंदों पर 56 रन बनाया। कप्तान हशमतुल्लाह नाबाद रहे। अजमतुल्लाह ओमरजई भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi