विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत-आस्ट्रेलिया की भिडंत के पहले सूर्य किरण ने आसमान में तिरंगा लहरा एयर शो से कर दिया रोमांचित

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबिक टीम एयर शो से आसमान से रोमांच पैदा कर दिया। आसमान में सूर्यकिरण ने दुनिया के बेहतरीन कला का शानदार प्रदर्शन किया।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 19, 2023 9:19 AM IST / Updated: Nov 19 2023, 07:15 PM IST

ODI World Cup 2023 India Vs Australia: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला के ऐतिहासिक पलों को और यादगार बनाने के लिए इंडियन एयरफोर्स से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री अपने सदाबहार शो से दर्शकों के दिलों को जीता। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को भव्य बनाने के लिए काफी दिनों से तैयारियां चल रही थी। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबिक टीम एयर शो से आसमान से रोमांच पैदा कर दिया। आसमान में सूर्यकिरण ने दुनिया के बेहतरीन कला का शानदार प्रदर्शन किया। एयरशो, भारत-आस्ट्रेलिया के भिंडत के पहले करीब दस मिनट का रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का दर्शक बहुप्रतिक्षित मुकाबला के पहले रोमांच में सराबोर हो गया।

 

 

शो के पहले दो दिनों तक हुआ रिहर्सल

एयर शो के पहले दो दिनों तक अहमदाबाद में सूर्य किरण की एरोबिक टीम ने रिहर्सल किया। सूर्य किरण ने शुक्रवार और शनिवार को रिहर्सल किया।

 

 

9 विमान से 10 मिनट का एयरशो

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में भारतीय वायुसेना के 9 विमान शामिल हुए। सूर्य किरण ने पहले भी देश में कई एयरशो किए हैं। एयरशो में एयरफोर्स के पायलट्स विभिन्न आकृतियों का निर्माण आकाश में किया। आसमान में 10 मिनट तक का रोमांच टीम ने पैदा किया जिसका गवाह अहमदाबाद बना।

 

 

अहमदाबाद में एक दूसरे को मात देने के लिए भिडे दो पूर्व चैंपियन

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा। यह स्टेडियम इससे पहले सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम या फिर मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। मोटेरा पर पहला वनडे मैच 1984 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तब भारतीय टीम 1983 में विश्वकप जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करके भारत को हरा दिया था। अब फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इसी ऐतिहासिक मैदान पर विश्व चैंपियन बनने की होड़ में दिखाई दे रही। एक तरफ 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है तो दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन भारतीय टीम है।

यह भी पढ़ें:

सद्गुरू ने भारत को दिया जीत का मंत्र-'कप जीतने की नहीं बस गेंद को हिट करने की करो कोशिश'

Read more Articles on
Share this article
click me!