वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने गजब का रिकॉर्ड बना दिया है। विराट कोहली ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो अविश्वसनीय रहा।
Virat Kohli Catch. वनडे विश्वकप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने नया कीर्तिमान बना दिया है। उनकी चीते जैसी फूर्ति को देखकर कंगारू टीम के बल्लेबाज भी हैरत में पड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर मिचेल मार्श को विराट कोहली ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर पवैलियन भेज दिया। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 5 रन ही बना पाई थी। जसप्रीत बुमराह की आउट स्विंग पर पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर करिश्मा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने गेंदबाजी शुरू की और पहले दो ओवर मुश्किल भरे रहे और ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज संभलकर खेलते रहे। लेकिन तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लग गया। पहली स्लिप पर खड़े विराट ने गजब की चीते जैसी फूर्ति दिखाई और गेंद पर झपट्टा मारकर कैच पकड़ लिया। मिचेल मार्श भी हैरान रह गए और बिना खाता खोले ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने यह कैच पकड़ते ही वर्ल्डकप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। विराट कोहली ने फील्डर के तौर पर यह 15वां कैच पकड़ा और विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। अभी वर्ल्डकप की शुरूआत है और पहले ही मैच में विराट ने यह रिकॉर्ड बना लिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले मैचों में विराट इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 IND vs AUS LIVE: ऑस्टेलिया को दूसरा झटका, कुलदीप का शिकार बने वार्नर