IND vs SL: शुभमन का विकेट गिरते ही सारा का सारा 'दिल' टूटा, देखें यह वायरल वीडियो

Published : Nov 02, 2023, 07:08 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 07:11 PM IST
Sara tendulkar

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने शानदार स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली लेकिन वे शतक बनाने से चूक गए। 

Shubhman Gill-Sara Tendulkar. वनडे विश्वकप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 92 रन बनाए और शतक से चूक गए। उनका विकेट गिरने के बाद सारा तेंदुलकर का भी दिल टूट गया और वे काफी मायूस दिखीं। शुभमन के आउट होने पर सारा का रिएक्शन वायरल हो गया है। शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच डेटिंग की खबरें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मैच के दौरान सारा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

 

 

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 का टारगेट

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा लेकिन अगली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। भारत का पहला विकेट सिर्फ 4 रनों पर गिर गया। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की और 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। गिल ने 92 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए जबकि विराट कोहली 94 गेंद पर 88 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने भारत का पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और शानदार 189 रनों की पार्टनरशिप पूरी की। भारत की तरफ से तीसरी हाफ सेंचुरी श्रेयस अय्यर ने जड़ी और सिर्फ 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया। केएल राहुल ने 21 रन और सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने भी छोटी मगर बेहतरीन 35 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में 357 रन बना दिए हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs SL: कोहली-गिल और अय्यर ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, भारत का सबसे बड़ा स्कोर

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL