ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की

न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 9, 2023 6:33 PM IST

ODI World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट 2023 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें लगभग तय हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 46.4 ओवर खेलते हुए 171 रन बनाए। निर्धारित ओवर्स के पहले ही आल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा एक छोर पर टिके रहे दूसरी ओर विकेट गिरता रहा। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका दूसरे ओवर में ही 2 रन पर आउट हो गए। कुसल मेंडिस भी 6 रन पर आउट हो गए तो सदीरा समारविक्रमा 1 रन पर पैवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के रूप में चरिथ असलंका का विकेट गिरा। असलंका भी 8 रन ही बना सके। पांचवें विकेट के रूप में कुसल परेरा का विकेट गिरा। कुसल परेरा ने 28 गेंद खेलते हुए 51 रन बनाया। निचले क्रम में एंजेलो मैथ्यूज ने 16 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 19 रन बनाकर थोड़ी पारी संभालने की कोशिश की। महीश थीक्षाना ने 38 तो दिलशान मदुशंका ने 19 रन बनाएं।

न्यूजीलैंड ने आसान जीत हासिल की...

लक्ष्य को पाने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 45 रन तो रचीन रवींद्र ने 34 रन बनाएं। केन विलियमसन ने 14 तो डैरेल मिचेन ने 43 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। ग्लेन 17 रन पर नाबाद रहे तो लाथम 2 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 172 रन बना जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें:

CWC 2023 में 3 मुकाबले तय करेंगे सेमीफाइनल की चौथी टीम, 1 मैच पर 2 टूर्नामेंट की दावेदारी

Read more Articles on
Share this article
click me!