सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइनल (ODI CWC 2023 Semifinal) खेलने वाली तीन टीमों का नाम तो पक्का हो गया है लेकिन चौथी टीम का नाम अभी 100 फीसदी क्लियर नहीं हुआ है।
ODI CWC 2023 Semifinal. वनडे विश्वकप 2023 टूर्नामेंट के 48 लीग मैचों में 41 खेले जा चुके हैं। अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का दावा पेश कर दिया है। हालांकि अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास भी मौके हैं लेकिन दोनों टीमों को बड़ी जीत दर्ज करनी होग। पाकिस्तान को सेमीफाइनल 2023 में जाना है तो इंग्लैंड को 290 रनों से हराना होगा। बाद में बैटिंग करते हैं तो पाक को तीन ओवर में ही मैच जीतना होगा। यह लगभग असंभव का लक्ष्य है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।
तीन मैचों में फंसी CWC 2023 सेमीफाइनल सीट की चाभी
- 9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का मैच रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की दावेदारी ठोंक दी है।
- 10 नवंबर को अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच। इस मैच से अफ्रीका की सेहत पर फर्क नहीं लेकिन अफगानिस्तान हारा तो बाहर
- 11 नवंबर को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का मैच है। इसमें पाकिस्तान जीता तो सेमीफाइनल के चांस बन सकते हैं।
- इसमें पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच सबसे खतरनाक है। इंग्लैंड मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सीट पक्की करना चाहेगा।
- पाकिस्तान यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जाने की कोशिश करेगा यानि 1 मैच पर दो टूर्नामेंट की दावेदारी टिकी है
- सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को 290 रनों की बड़ी जीत दर्ज करनी पड़ेगी।
ODI CWC 2023: इन तीन मैचों में क्या हो सकता है।
न्यूजीलैड बनाम श्रीलंका, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड यही तीन मैच विश्वकप कप 2023 के सेमीफाइनल सीन से परदा हटाएंगे। न्यूजीलैंड ने जीत हासिक की है और सबसे ज्यादा रनरेट से वह आगे है। अफगानिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम होगी। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच सबसे रोमांचक हो सकता है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान को न सिर्फ अपने मैच जीतने हैं बल्कि न्यूजीलैंड की जीत की स्थिति में उनसे भी बेहतर रन रेट रखना होगा।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: क्या है सेमीफाइनल का सीन? कितनी टीमें बाहर-कितनी अंदर-10 प्वाइंट्स