चोरी और सीनाजोरी... खुद दो रन पर आउट, फिर भी फातिमा सना ने टीम पर फोड़ा ठीकरा

Published : Oct 06, 2025, 10:52 AM IST
Fatima Sana vs India

सार

Fatima Sana Statement After Loss: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने अपनी ही टीम पर हार का ठीकरा फोड़ दिया, जबकि खुद की परफॉर्मेंस पर बात तक नहीं की।

Pakistan Women Captain ICC WC 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के छठवें मैच में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम आमने-सामने हुई। जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रनों से जीत दर्ज की। ये पाकिस्तान पर भारत की लगातार 12वीं जीत है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को हुए इस मैच के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर ठीकरा फोड़ दिया और खुद की परफॉर्मेंस पर बात तक नहीं की, जबकि उन्होंने केवल दो रन ही बनाए थे। आइए जानते हैं हार के बाद क्या बोली पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना...

फातिमा सना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

फातिमा सना ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हमने पावर प्ले में बहुत ज्यादा रन दिए, ये चीज डेथ ओवर में भी रही। मुझे लगा था कि हम उन्हें 200 से नीचे रोक सकते थे। इसके अलावा उन्होंने टॉप फाइव में पांच बल्लेबाजों को भेजने के फैसले पर कहा कि अब उन्हें आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें खुलकर खेलने होगा, लंबी पार्टनरशिप करनी होगी। हालात के हिसाब से अपने खेल को ढालना होगा। इस दौरान पाकिस्तानी महिला कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी पर बात नहीं की, जबकि उन्होंने 15 बॉलों में केवल दो रन बनाए और दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट हो गई।

और पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच

IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को 12वीं बार धोया, इस बार महिला टीम ने वर्ल्ड कप में निकाली हेकड़ी

ऐसा रहा भारत-पाकिस्तान महिला वनडे मैच का हाल

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के विमेंस वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। इसमें हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा प्रतिका रावल ने 31, जेमिमा ने 32 और रिचा घोष ने 35 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी महिला टीम में सिद्रा अमीन ने जरूर 81 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाया। नतालिया परवेज ने 33 रन जरूर बनाएं, लेकिन क्रांति गौड़ ने उन्हें भी चलता किया, जिसके चलते पाकिस्तान टीम 43 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और भारतीय महिला टीम ने 88 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!