हांगकांग सिक्सेस में जीता पाकिस्तान, लेकिन खुद करा ली अपनी बेइज्जती, वायरल हो रहा वीडियो

Published : Nov 10, 2025, 08:40 AM IST
Pakistan won Hong Kong sixes

सार

Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद भी पाक टीम की खूब किरकिरी हुई, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे है। 

Pakistan Cricket Memes: पाकिस्तान ने रविवार को हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुवैत को हराकर ये सीरीज अपने नाम की। 6 ओवर वाले इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, जिसमें कप्तान अब्बास अफरीदी ने 11 बॉलों में 52 रनों की पारी खेली। जवाब में कुवैत की टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते पाकिस्तान ने ये मैच और टूर्नामेंट अपने नाम किया। लेकिन जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी खुद की बेइज्जती करवाते नजर आ रहे हैं।

क्यों हो रही पाकिस्तान की बेइज्जती

एक्स पर Sanaullah Khan नाम से बने हैंडल पर हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान अब्बास अफरीदी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिंदी में अपनी जीत के बारे में बता रहे हैं। लेकिन इसके बाद जो ट्रांसलेटर हैं वो भी टूटी-फूटी इंग्लिश में इसे ट्रांसलेट कर रहे हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि ट्रांसलेटर के लिए भी एक ट्रांसलेटर की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ट्रांसलेटर को ही इंग्लिश नहीं आती है। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं।

 

और पढ़ें- कौन हैं आकाश चौधरी जिन्होंने 8 गेंदों पर जड़ दिए 8 छक्के, तोड़ा युवराज सिंह-रवि शास्त्री का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के हाथों भारत की करारी हार, सिराज और कृष्णा भी नहीं बचा पाए मैच

 

हार्दिक पांड्या के आईकॉनिक पोज की नकल

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद ट्रॉफी के साथ हार्दिक पांड्या के आईकॉनिक ट्रॉफी सेलिब्रेशन की नकल करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वो ट्रॉफी को पिच पर रख हाथों से हार्दिक पांड्या जैसा पोज दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी भी खूब किरकिरी हो रही है और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि कुछ तो कभी अपना कर लो। बता दें कि हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को केवल भारत से हार झेलनी पड़ी थी। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बारिश के चलते प्रभावित हुए मैच को दो रनों से जीता था। हालांकि, इसके बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वहीं, पाकिस्तान ने छठवीं बार हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!