
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारत की ओर से जब भी छक्के मारने की बात होती है तो सबसे पहले जो नाम आता है, वो युवराज सिंह और रवि शास्त्री का है। लेकिन अब मेघालय के युवा क्रिकेटर आकाश चौधरी ने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के जड़कर इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, आकाश ने महज 11 गेंदों में फिफ्टी ठोंकी, जिसके बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
मेघालय के आकाश चौधरी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में 9 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में खेले गए मुकाबले में लगातार आठ छक्के मारे। उन्होंने एक ओवर में लगातार 6 सिक्सर जड़ने के बाद अगले ओवर की शुरुआती दो गेंदों को भी हवाई यात्रा पर भेजा। इस तरह आकाश ने महज 11 बॉलों पर फिफ्टी बनाई और इंग्लैंड के बेन वाइट के 12 बॉल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी) में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने वाले आकाश चौधरी तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 1968 में मैल्कम नैश के एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे। इसके बाद 1984-85 में रवि शास्त्री ने भी एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो 2007 के T-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 सिक्स मारे थे। युवी की एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस हुई, जिसके बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 सिक्स मारे थे। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के ओपनर रहे हर्शल गिब्स ने भी 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे।
25 साल के आकाश चौधरी मेघालय की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 2019 में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया। आकाश अब तक 30 फर्स्ट क्लास और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं। आकाश के फर्स्ट क्लास मैचों में 2 अर्धशतकों की बदौलत 503 रन हैं, जबकि टी20 में 107 रन हैं। आकाश राइट हैंड बैट्समैन और मीडियम फास्ट बॉलर हैं। बॉलिंग में वे 40 रन देकर 7 विकेट झटक चुके हैं, जो कि उनका अब तक का बेस्ट है। इसके अलावा वे दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ-ईस्ट जोन की तरफ से खेल चुके हैं।