PBKS vs LSG: IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 37 रनों से हरा दिया है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पंजाब की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश आर्य 1 बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बन गए।
210
प्रभासीमरन-इंगलिस ने पारी संभाली
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को प्रभसिमरन सिंह और जॉश इंगलिस ने संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। हालांकि, उसके बाद इंगलिस 14 में 30 बनाकर अर्शदीप के दूसरे शिकार बने।
310
प्रभासीमरन ने अय्यर के साथ...
50 रन के स्कोर पर PBKS के दो विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आए। दोनों ने मिलकर 47 गेंदों में 78 रनों की अच्छी साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव डाल दी। हालांकि, उसके बीच श्रेयस 25 गेंदों में 45 बनाकर आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ प्रभासीमरन सिंह ने लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के जड़े। उन्होंने अय्यर के जाने के बाद नेहाल वढेरा के साथ 34 रन जोड़े। उसके बाद शशांक सिंह के साथ भी 21 गेंदों में तेज 54 रन जोड़ दिए।
510
शशांक सिंह की ताबड़तोड़ पारी
अंत के ओवरों में शशांक सिंह ने अपने कंधों पर पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी ली और 15 गेंदों पर 4 चौके 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उनका साथ मार्कस स्टोयनिस ने भी 5 गेंदों में 15 रन बनाकर दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 236 रन तक पहुंचा दिया।
610
बड़े रन चेज में LSG डिरेल
237 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। ओपनर मिचेल मार्श बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। जबकि एडन मारक्रम भी 13 बनाकर अर्शदीप के शिकार बने।
710
फिर बल्ले से पूरन-पंत फेल
निकोलस पूरन का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ भी नहीं चली। वो केवल 6 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के तीसरे शिकार बन गए। जिसके बाद पंजाब का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से रन चेज करते हुए ध्वस्त हो गया। वहीं, ऋषभ पंत भी 18 बनाकर आउट हो गए।
810
मिडिल ऑर्डर हुआ ध्वस्त
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के मिडिल ऑर्डर को भी पूरी तरह से फ्लॉप कर दिया। पंत के बाद डेविड मिलर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति में पहुंचा दिया।
910
बडोनी-समद ने उम्मीद जगाई
एक समय ऑलआउट की ओर तेजी से बढ़ती लखनऊ सुपर जाइंट्स की पारी को 41 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। इनकी इस पारी के दम पर एक समय LSG तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन तभी समद 45 रन बनाकर आउट हो गए।
1010
बडोनी की पारी गई बेकार
पंजाब किंग्स के खिलाफ आयुष बडोनी टीम की ओर से अकेले लड़ते रहे और 40 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम 37 रनों से हार गई। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आजमुतल्ला उमरजई को 2 सफलता मिली।