टीम इंडिया के नो हैंडशेक करने पर एक बार फिर PCB Chief Mohsin Naqvi ने खोला मुंह

Published : Dec 30, 2025, 10:18 AM IST
टीम इंडिया के नो हैंडशेक करने पर एक बार फिर PCB Chief Mohsin Naqvi ने खोला मुंह

सार

PCB ने भारत की 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन का चयन हो सकता है। BCCI कॉन्ट्रैक्ट में कोहली-रोहित का डिमोशन और गिल का प्रमोशन संभव है।

इस्लामाबाद: पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हाथ न मिलाने के BCCI के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि 'हमें कोई फर्क नहीं पड़ता'। मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा, 'अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमें भी उनसे हाथ मिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर भारत आने वाले टूर्नामेंट्स में भी 'नो हैंडशेक' पॉलिसी जारी रखता है, तो हम भी उसी तरह जवाब देंगे।'

पिछले एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। चैंपियन बनने के बाद भी भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने जिद की थी कि ट्रॉफी उन्हीं से ली जाए और फिर ट्रॉफी को ACC ऑफिस में रखवा दिया था। ट्रॉफी अभी भी वहीं है, और भारत के चैंपियन बने 3 महीने हो गए हैं, लेकिन ट्रॉफी अब तक टीम को नहीं मिली है।

कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किशन का चयन?

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन को चुना जा सकता है। हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले किशन, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इसलिए, चयन समिति ऋषभ पंत की जगह किशन को मौका दे सकती है।

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: कोहली, रोहित का डिमोशन?

नई दिल्ली: 2026-27 के लिए BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है, और कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का डिमोशन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूंकि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, इसलिए BCCI ने उन्हें 'A+' ग्रेड से हटाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि दोनों को 'A' या 'B' ग्रेड में जगह मिल सकती है। वहीं, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को 'A+' ग्रेड में प्रमोशन मिलना लगभग तय है। यह भी कहा जा रहा है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL ट्रॉफी से लेकर टेस्ट संन्यास तक विराट कोहली के लिए कैसा रहा साल 2025
रोहित शर्मा का 2025 सफर: संन्यास से शतक तक, 7 तस्वीरों में देखें पूरा साल