
Prithvi Shaw Fight during live match: पृथ्वी शॉ एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर बल्ले से रनों की बरसात की है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 शुरू होने से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन पूरी तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी ने अपने नाम रखा। अपनी ओल्ड टीम के सामने छोटे कद के इस बल्लेबाज ने जमकर चौके और छक्के लगाए। लेकिन, जब आउट हुए उसके बाद उनकी हरकत ने मैदान पर माहौल गर्म कर दिया। उनके द्वारा किया गया ड्रामा देख हर क्रिकेट फैंस चौंक गया। पृथ्वी आउट होने के बाद अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और सामने वाली टीम के एक प्लेयर से भीड़ गए। इतने में क्रिकेट का मैदान जंग के माहौल जैसा बन गया।
क्रिकेट के ग्राउंड पर अपनी हरकत के चलते पृथ्वी शॉ काफी सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि, पहले बल्ले से जलवा बिखेरा और 181 रनों की लाजवाब इनिंग खेली। इसके लिए सिर्फ 219 गेंदों का सामना किया। लेकिन मुंबई की तरफ से खेल रहे यंग प्लेयर मुशीर खान की जबदरस्त गेंद ने उनके डबल सेंचुरी के इरादे पर पानी फेर दिया। 200 के आंकड़े से सिर्फ 19 रन दूर पृथ्वी ने मुशीर की बॉल को स्विप मारने का प्रयास किया और सीधे गेंद बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई के खिलाड़ी से स्लेजिंग के कारण भीड़ गए।
पृथ्वी शॉ ने आउट होने के बाद अपना संयम खो दिया और मुशीर खान को बल्ला दिखाकर मारने का इशारा किया। हद तो उस समय हो गई, जब उन्होंने गुस्से में आकर सरफराज खान के छोटे भाई का कॉलर धर लिया। इससे पहले की यह मामला मारपीट तक चल जाए, ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें रोक दिया। अंपायर ने शांत कराकर दोनों को हटाया और पृथ्वी को पवेलियन लौटा दिया। पृथ्वी की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों खिलाड़ी मैदान पर बहसबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन पृथ्वी ने जो किया उसे देख हर कोई हैरान है।
और पढ़ें- पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां, तस्वीरें देख फैन बन गया शायर
एक समय भारतीय टीम के फ्यूचर स्टार कहे जाने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ अब काफी दूर खड़े हैं। उनका टीम इंडिया में जगह बन पाना अब नामुमकिन जैसा ही है। उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिला था, लेकिन 6 वनडे मैचों में 113.84 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 49 रन रहा। उसके अलावा 5 टेस्ट भी खेले, जिसमें 1 शतक की मदद से 339 रन बनाए। 1 टी 20i खेलने का मौका भी मिला, लेकिन उसमें बल्लेबाजी नहीं आ सकी।
और पढ़ें- गलत फैसलों ने बिगाड़ा करियर... मुश्किल वक्त में ये क्रिकेटर बनें सहारा, पृथ्वी शॉ का इमोशनल खुलासा