Raksha Bandhan 2025 Cricket Siblings: 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर चलिए हम आपको मिलवाते हैं क्रिकेट के 6 भाई बहनों की जोड़ी से, जो साथ में क्रिकेट खेलकर बड़े हुए और देश के लिए भी क्रिकेट खेला।
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के स्टार प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर की बहन शैलजा भी एक महिला क्रिकेटर हैं और तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुकी हैं। वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट खेले और 287 रन बनाएं।
26
पवन नेगी और बबीता नेगी
भारतीय क्रिकेटर पवन नेगी भारत के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। वहीं, उनकी बहन बबीता नेगी भी दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलती हैं। पवन नेगी बाएं हाथ के स्पिनर है और उनकी बड़ी बहन क्रिकेट खेलने के साथ ही रेलवे में सीनियर क्लर्क के रूप में भी काम करती हैं।
36
स्मृति मंधाना और श्रवण मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के भाई श्रवण भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं। स्मृति मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, तो उनके भाई श्रवण क्रिकेट फील्ड में अब ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं और अपने बिजनेस पर फोकस करते हैं।
भारत के अलावा आयरलैंड के भाई बहन की जोड़ी हैरी टेक्टर और एलिस टेक्टर भी एक ही कंट्री के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हैरी ने 2019 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था। वहीं, उनकी बहन ने श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था।
56
पीटर मैकग्लाशन और सारा मैकग्लाशन
न्यूजीलैंड के पीटर मैकग्लाशन और सारा मैकग्लाशन भी रियल ब्रदर एंड सिस्टर हैं। सारा ने 2006 से 2016 के बीच न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलें। वहीं, उनके भाई पीटर ने न्यूजीलैंड के लिए 4 वनडे और 11 T20I खेले हैं।
66
विल सदरलैंड और एनाबेल सदरलैंड
भाई बहन की जोड़ी में विल सदरलैंड और एनाबेल सदरलैंड भी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं। एनाबेल एक ऑलराउंडर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी लग चुकी हैं। वो WPL में भी खेलती हैं। वहीं, उनके भाई विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया के अब तक 2 वनडे खेल चुके हैं।