WTC final 2023: रवींद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन किस ऑलराउंडर को मिलेगी फाइनल में एंट्री, दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बनाई अपनी प्लेइंग-11

Sunil Gavaskar picks India's WTC final playing 11: 2 दिनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन अभी तक भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन बनाई।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले भारत के प्लेइंग इलेवन चुने हैं। दरअसल, भारतीय स्कॉट में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन जगह केवल 11 को ही मिलेगी। ऐसे में वह खिलाड़ी कौन होगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा इसे लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी टीम की घोषणा की है।

WTC final के लिए सुनील गावस्कर की प्लेइंग-11

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है। जिसमें विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को चुना। गावस्कर ने कहा कि वह नियमित रूप से टीम के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकते हैं। वहीं, बैटिंग ऑर्डर को लेकर गावस्कर ने कहा कि सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल सबसे बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। उसके अलावा तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे। नंबर छह पर केएस भरत या ईशान किशन में से किसी एक को जगह दी जा सकती है। केएस भारत के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्होंने अब तक कई सभी मैच खेले हैं, इसलिए शायद भरत छठवें स्थान पर होंगे।

WTC में गेंदबाजी में इन दिग्गजों को सुनील गावस्कर ने चुना

गेंदबाजी की बात करते हुए सुनील गावस्कर ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों के साथ तीन पेसर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह दी है। इसमें सातवें नंबर पर उन्होंने रवींद्र जडेजा, आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और 9, 10 व 11 वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह दी है।

WTC फाइनल के लिए सुनील गावस्कर के संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

और पढ़ें- WTC Final 2023: विराट की तारीफ में कसीदे क्यों पढ़ रहे कंगारू? कहीं ये ऑस्ट्रेलिया का 'माइंड गेम' तो नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय