सार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल के लिए जब से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उतरी है, तब से भारत के एक खिलाड़ी का नाम हर ऑस्ट्रेलियाई की जुबान पर है।
WTC Final 2023. पिछले एक साल से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जिस तरह की शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसने ऑस्ट्रेलिया को चिंता में डाल दिया है। टी20 क्रिकेट हो, वनडे मैच हो या फिर टेस्ट क्रिकेट ही क्यों न हो, विराट कोहनी ने हर फॉर्मेट में शतक जड़कर दुनिया को चौंका दिया है। यही वह भारतीय खिलाड़ी है जिसने ऑस्ट्रेलियाई खेमें हड़कंप मचा रखा है। पिछले 1 सप्ताह से हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट की शान में कसीदे पढ़ रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके मायने?
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया खेलता है माइंड गेम
ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह पुरानी आदत है कि वह दौरे पहुंचने वाली टीम के सबसे बेहतरीन और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को टार्गेट करती है। पहले कुछ पूर्व खिलाड़ी बयानबाजी करेंगे और उसके बाद टीम के खिलाड़ी भी उसी लाइन पर बात कहेंगे। सचिन तेंदुलकर हों या वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली रहे हों या फिर राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया हर खिलाड़ी को टार्गेट पर रख चुकी है। इस बार उनके सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एकमात्र मैच है और सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली की लाजवाब फॉर्म है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी उन्हें गुस्सा दिलाने की बजाय तारीफें कर रहे हैं, ताकि विराट को ओवर कांफिडेंट कर दिया जाए। हालांकि विराट के पास इतना विराट अनुभव है कि वे हर परिस्थिति से निकल सकते हैं।
टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जिता सकते हैं मैच
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- रविंद्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने विराट के बारे में क्या कहा
विराट को बराबर की टक्कर देने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट सुपरस्टार हैं और वे हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं। मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि विराट कोहली हमेशा फाइट के लिए तैयार रहते हैं। डेविड वार्नर ने कहा कि विराट दुनिया में सबसे विश्वसनीय कवर ड्राइव लगाते हैं। लाबुशेन ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन तो विराट कोहली को मैन ऑफ इंडिया बता चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने विराट को क्लासिक खिलाड़ी बताया है। इससे पहले पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग भी विराट को लेकर बयान दे चुके हैं। यह एक तरह से ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम है।
यह भी पढ़ें
SL vs AFG: कौन है इब्राहिम जादरान? चौकों-छक्कों की बारिश से धोया शुभमन गिल का रिकॉर्ड