
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान शुभमन गिल का इस टेस्ट मुकाबले में खेलने पर सेंसर बना हुआ है, क्योंकि पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन में समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस टेस्ट से अगर गिल बाहर जाते हैं, तो उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत को दी जाएगी। इसी के साथ पंत के पास टीम इंडिया के लिए एक नया रिकार्ड बनाने का सुनहरा अवसर है। वैसा ऐसा करते ही एक नया इतिहास लिख देंगे।
बाएं हाथ के ऋषभ पंत यदि गुवाहाटी टेस्ट मैच में अपने बल्ले से 8 छक्के लगा देते हैं, तो वह 100 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा गिल का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। आईसीसी WTC इतिहास में अभी तक ऋषभ ने कुल 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इस दौरान 42.46 की औसत से 69 इनिंग्स में 2760 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। उनके बल्ले से 92 छक्के निकले हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 146 रन रहा है।
और पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत बना सकते हैं नया रिकॉर्ड, शुभमन गिल को करेंगे पीछे
वहीं, भारतीय कप्तान शुभम ने गिल की बात करें तो, उन्होंने अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 43.07 के औसत से 2843 रन बनाए हैं। उनके नाम 10 शतक और आठ अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि एक दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 269 रन है। लेकिन, इस मामले में ऋषभ पंत आगे निकल सकते हैं, इसके लिए उन्हें सिर्फ 84 रनों की आवश्यकता है। ऐसे करते ही वो सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी। उसे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। खासकर स्पिन गेंदबाजों के आगे कोई भी टीम इंडिया का बल्लेबाज टिक नहीं पाए। लेकिन दूसरा टेस्ट हर हाल में जितना ही होगा, नहीं तो सीरीज गंवानी पड़ेगी। ड्रॉ करने पर भी भारत को सीरीज में हार मिलेगी।
और पढ़ें- IND vs SA, Guwahati Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा राज?