रोहित शर्मा को 'मोटा' कहे जाने पर BCCI की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, सचिव देवजीत सैकिया ने कांग्रेस नेता को लताड़ा

Published : Mar 03, 2025, 02:57 PM IST
rohit sharma

सार

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी के बाद अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अपनी बात कही है। रोहित का सपोर्ट करते हुए उन्हें शमा मोहम्मद की जमकर क्लास लगाई है। 

Rohit Sharma fitness controversy:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा 'मोटा' कहे जाने पर एक नया मोड़ सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के सेक्रेटरी सचित देवजीत ने कांग्रेस नेता की जमकर क्लास लगाई है। शमा ने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान को फैट कहकर बुलाया। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल किए। जब रोहित न्यूजीलैंड के सामने 15 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद शमा ने उनके ऊपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "रोहित शर्मा को अपनी वजन कम करने की जरूरत है। वह भारत के लिए अब तक सबसे अप्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं।"

अब इस मामले में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने विश्व विजेता कप्तान का सपोर्ट किया है। उन्होंने भारतीय कप्तान का मनोबल उस समय बढ़ाया है, जब टीम इंडिया को 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। इस टिप्पणी के बाद रोहित के साथ-साथ पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस का मनोबल भी ऊंचा होगा।

रोहित शर्मा के फैट पर हंगामा, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने डिलीट कर दी पोस्ट

कांग्रेस नेता को बीसीसीआई सचिव देवजीत ने जमकर लताड़ा

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के द्वारा रोहित शर्मा के ऊपर की गई टिप्पणी के बाद बीसीसीआई सचिव ने कहा कि "यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ) के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया। यह प्रतिक्रिया एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है, जो एक बहुत बड़े जिम्मेदार पद को संभाल रहे हैं। खासकर एक ऐसे मौके पर जब भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट खेल रही है और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है।"

रोहित शर्मा के ऊपर लग चुका है 'बीफ' खाने का आरोप, रेस्टोरेंट बिल ने सोशल मीडिया पर मचाई थी सनसनी, जानें इसके पीछे की पूरी सच्चाई?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगा भारत, अब तक 2 बार किसका पलड़ा रहा है भारी? जानने के लिए पढ़ें

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL