क्यों गुस्से के आगबबूला हुईं रोहित शर्मा की बीवी, सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बताया गलत

Published : Aug 13, 2025, 10:20 AM IST
Ritika-sajdeh-reaction-on-supreme-court-order-of-stray-dogs

सार

Ritika Sajdeh Instagram Post: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, जिस पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने विरोध किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Supreme Court Stray Dog Order: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग इसके पक्ष में हैं, तो कई विरोध भी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि इस तरह से आवारा कुत्तों को बंद करना समस्या का समाधान नहीं होता है। सोशल मीडिया पर रितिका ने क्या पोस्ट शेयर किया, आइए जानते हैं...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोली रितिका सजदेह रितिका (Ritika Sajdeh Instagram post for dogs)

रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध किया। उन्होंने लिखा- आवारा कुत्ते सिर्फ सड़क पर भटकने वाले जानवर नहीं बल्कि शहर की धड़कन है। यह वही है जो चाय की दुकान पर बिस्किट का वेट करते हैं, दुकानदारों के लिए रात में पहरा देते हैं। बच्चों को स्कूल से लौटते देख खुशी से पूंछ हिलाते हैं और अपने होने से माहौल में अपनापन भरते हैं।

और पढे़ं- रोहित शर्मा की लग्जरी Lamborghini Urus इतनी महंगी कि कीमत में मिल जाए समंदर किनारे का फ्लैट

रितिका ने आगे अपने पोस्ट में लिखा- स्ट्रीट डॉग्स को अचानक शेल्टर में बंद करना उनकी आजादी और लाइफ को छीन लेने जैसा है। उन्होंने कहा कि समस्या का हाल हिंसक होकर या कठोर तरीके से नहीं किया जा सकता, बल्कि उनकी नसबंदी, टीकाकरण, हर इलाके में फीडिंग जोन और लोगों को उन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे अभियान से किया जा सकता है। उन्होंने आखिर में अपने पोस्ट में कड़े लहजे में लिखा कि एक समाज जो अपने बेजुबान प्राणियों की रक्षा नहीं कर सकता, वह धीरे-धीरे इंसानियत खो देता है, आज ये कुत्ते हैं कल कौन होगा?

और पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: खुले में खाना फेंकने पर रोक, एक दिन पहले आवारा कुत्तों को हटाने को कहा था

क्या था सुप्रीम कोर्ट का आदेश (Supreme Court stray dog order)

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने इन्हें शेल्टर होम में छोड़ने के लिए कहा है और यह भी कहा कि जो इसमें बाधा डालेगा उसके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सोशल मीडिया पर तगड़ा विरोध किया जा रहा है। एनिमल लवर और एक्टिविस्ट इसे क्रूर और अव्यावहारिक बता रहे हैं, तो कई लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा तेजी से ट्रेंड हो रहा है और कई सारे सेलिब्रिटी भी इस पर अपनी राय दे चुके हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?