SA20 में लगा रोमांच का तड़का, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गजों ने दी क्रिकेट को नई ऊंचाई

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में फिलहाल एक छोटा सा ब्रेक लिया गया है। करीब ढाई सप्ताह की रोमांचक जर्नी के बाद यह ब्रेक टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों के लिए भी रिफ्रेश होने का मौका है।

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में फिलहाल एक छोटा सा ब्रेक लिया गया है। करीब ढाई सप्ताह की रोमांचक जर्नी के बाद यह ब्रेक टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों के लिए भी रिफ्रेश होने का मौका है। SA20 के उद्घाटन के बाद से ही यह टूर्नामेंट फैंस और इंटरनेशनल क्रिकेट कम्युनिटी के बीच बेहद लोकप्रिय और हिट साबित हुआ है।

प्रिटोरिया कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन

Latest Videos

अभी तक खेले गए मैचों के बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स 7 मैच में 23 प्वाइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वेन पार्नेल की कप्तानी वाली इस टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किए हैं कई रोमांचक मुकाबले जीते हैं। इस वजह से ही टीम को 3 बोनस प्वाइंट भी मिला है। सेंचुरियन बेस्ड इस टीम ने 2.027 का नेट रन रेट मेंटेन किया है। वहीं दूसरे नंबर की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न से वे 6 प्वाइंट ज्यादा अर्जित किए हैं।

02 फरवरी से सेकंड हाफ का रोमांच

SA20 का सेकंड हाफ 2 फरवरी से फिर शुरू होगा और इसमें फैंस को कुछ और धाकड़ खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। अक्सर यह कहा जाता है कि टी20 गेम सिर्फ युवा खिलाड़ियों का है लेकिन SA 20 लीग ने यह बता दिया कि बेहतरीन परफार्मेंस का कोई जोड़ नहीं है और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है। यह भी सच है ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए हैं लेकिन टूर्नामेंट सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका वे दिग्गज हैं, जिनके पास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है।

अनुभवी खिलाड़ियों की दमदार परफॉर्मेंस

38 साल के फॉफ डू प्लेसिस का ही उदाहरण देखा जा सकता है जिन्होंने सिर्फ 58 गेंद पर शतक जड़ा और SA20 लीग में पहली सेंचुरी मारने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया। जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले फॉफ डू प्लेसिस ने अभी तक टूर्नामेंट में 277 रन बनाए हैं। 7 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। अफ्रीका के एक और अनुभवी खिलाड़ी रॉल्फ वान डेर मर्व ने सिर्फ 4.73 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम को टूर्नामेंट में बनाए रखा है।

बेटवे से पाएं हर अपडेट, प्राइज जीतने का मौका

SA20 के पहले सीजन में सभी 6 टीमें टूर्नामेंट जीतने की जद्दोजहद कर रही हैं और लीग को रोमांचक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। अगर आप भी इस रोमांचक लीग से जुड़े रहकर आकर्षक प्राइज जीतना चाहते हैं तो अपना लक बेटवे (Betway) पर ट्राई कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म आपको मैच में नेक्स्ट लेवल का रोमांच तो देगा ही, साथ में आकर्षक इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। SA20 के फैंस इससे जुड़ी हर न्यूज, एक्शन के साथ ही शानदार फिनिशर्स का गेम देख सकते हैं। बेटवे के माध्यम से प्लेयर्स के एक्शन और मैच की भविष्यवाणी के साथ बड़े इनाम भी जीते जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?