क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन के ये अटूट रिकॉर्ड?

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाए हैं। 200 टेस्ट मैच, 51 शतक और 34,357 रन जैसे कीर्तिमान आज भी अटूट हैं। क्या विराट कोहली इन रिकॉर्ड्स तक पहुँच पाएंगे?
Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 31, 2024 6:14 PM
17

भारतीय क्रिकेट टीम में अटूट स्थान बना चुके थे सचिन तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर जैसे नामों से पुकारे जाते थे। भारतीय टीम में 24 साल खेलकर उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनमें से कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें किंग कोहली तो क्या, कोई भी तोड़ पाना मुश्किल है। आइए जानते हैं सचिन के ऐसे ही कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स के बारे में…

27

सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट

200 टेस्ट मैच खेलकर सचिन ने 51 शतक, 68 अर्धशतक समेत 15,921 रन बनाए हैं। इनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 248* रन रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने 48 विकेट भी अपने नाम किए।

37

2008 से अब तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 29 शतक, 30 अर्धशतक समेत 8,848 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 254* रन रहा है। उन्हें अभी भी सचिन के रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए लगभग 7000 रन बनाने होंगे।

47

सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक

अब तक टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक जड़े हैं। वहीं, विराट कोहली के नाम सिर्फ 29 शतक हैं। अगर वो 2-3 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलते भी हैं, तो 23 शतक लगाना आसान नहीं होगा।

57

सचिन तेंदुलकर के 34,357 रन

24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 26,942 रन ही बनाए हैं।

67

सचिन तेंदुलकर के 463 वनडे मैच

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 463 मैच खेलकर 18,426 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 295 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 13,906 रन बनाए हैं।

77

200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। राहुल द्रविड़ 163 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने 134, अनिल कुंबले ने 132, कपिल देव ने 131, गावस्कर ने 125, वेंगसरकर ने 116, सौरव गांगुली ने 116 और विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में कोहली 9वें पायदान पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos