कोहली-रोहित बायोपिकः ये 2 सुपरस्टार निभा सकते हैं परफेक्ट किरदार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की बायोपिक को लेकर फैंस में उत्सुकता है। फैंस उनकी क्रिकेट यात्रा को परदे पर देखने के लिए बेताब हैं और यह अंदाजा लगा रहे हैं कि इन किरदारों को कौन निभाएगा।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 31, 2024 11:31 AM IST
18

विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार हैं। दोनों की बायोपिक को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फैंस उनकी क्रिकेट यात्रा को परदे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि ये हीरो उनके किरदारों के लिए बिल्कुल सही रहेंगे. 

28

परदे पर कौन बनेगा हिटमैन- रन मशीन?  

भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता अटूट है। भारत के कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी की है। मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर से लेकर विराट कोहली- अनुष्का, केएल राहुल- आथिया शेट्टी तक की जोड़ियां इसकी गवाह हैं. 

38

कई क्रिकेट सितारों की जिंदगी बॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है। वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। एमएस धोनी की बायोपिक, 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' इसका बेहतरीन उदाहरण है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। इसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

48

युवराज सिंह... 2011 वर्ल्ड कप के हीरो। भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक। टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले सिक्सर किंग। ऐसे शानदार क्रिकेटर की जिंदगी परदे पर आने वाली है। युवी की बायोपिक की घोषणा हो चुकी है। वहीं, इन तीनों एक्टर्स को युवी के किरदार के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह के नाम सबसे आगे हैं।

58

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा की बायोपिक को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फैंस उनकी क्रिकेट यात्रा को परदे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि उनके किरदारों में कौन नजर आएगा? हालांकि, फैंस का मानना है कि ये हीरो कोहली और रोहित के किरदारों के लिए बिल्कुल सही रहेंगे. 

68

क्या कोहली बनकर धमाल मचाएंगे मेगा पावर स्टार राम चरण?

जी हां, राम चरण तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मेगा पावर स्टार हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके राम चरण कोहली के रोल में नजर आएं, यही फैंस की चाहत है। यूट्यूब पर पहले से ही इससे जुड़े एडिट किए गए वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

78

रोहित शर्मा की बायोपिक के लिए जूनियर एनटीआर परफेक्ट!

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा की बायोपिक के लिए तेलुगु के यंग टाइगर जूनियर एनटीआर बिल्कुल फिट बैठते हैं। एनटीआर का चेहरा, उनका फिजिक सब कुछ रोहित से काफी मिलता-जुलता है। ऐसे में एनटीआर रोहित के किरदार के लिए बेस्ट चॉइस होंगे।

88

कुल मिलाकर कोहली-रोहित की बायोपिक आने में अभी काफी वक्त है। ऐसे में उनके किरदार में वही खुद नजर आएंगे? या कोई और? यह तो वक्त ही बताएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos