सिर्फ टी20i खेलकर संजू सैमसन बीसीसीआई से सालाना कितने करोड़ रुपए लेते हैं?

Published : Aug 31, 2025, 03:20 PM IST
sanju samson

सार

Sanju Samson: भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन का टी20 करियर इस समय लाजवाब दौर से गुजर रहा है। उनके बल्ले से 3 शतक टी20i क्रिकेट में आ चुके हैं। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय मैदान पर अपने बल्ले से सामने वाले गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके बल्ले से एक के बाद एक धांसू और तेज रफ्तार वाली पारी देखने को मिल रही है। इस बात का सबसे बड़ा सबूत केरला प्रीमियर लीग (KPL 2025) है, जिसमें अब तक 4 मैचों में संजू ने 285 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से एक शतक भी आ चुका है। एशिया कप 2025 में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में संजू लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ये खिलाड़ी क्रिकेट से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।

संजू सैमसन को बीसीसीआई कितना पैसा देती है?

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा हैं। संजू को बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में ग्रेड सी में रखा गया है। इसके लिए इस खिलाड़ी को एनुअल 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। वैसे तो संजू वनडे और टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलते हैं और सिर्फ उन्हें टी20i क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं। उसके बावजूद भी वो सालाना 1 करोड़ रुपए बीसीसीआई से छाप रहे हैं।

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैसे तय होता है?

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें, तो इसके अंदर आने वाले खिलाड़ियों को तीन ग्रेड ए+, ए, बी और सी में रखा जाता है। ए+ में आने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। उसके अलावा ए वालों को 5 करोड़, बी वालों को 3 करोड़ और सी वालों को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। इन ग्रेड्स में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन, निरंतरता और टीम में योगदान के आधार पर रखा जाता है। इसमें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में पाकिस्तान नहीं, बल्कि ये 3 टीमें भारत के लिए हो सकते हैं डेंजरस

टी20i में 3 शतक लगा चुके हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 16 ODI और 42 टी20i मुकाबले खेले हैं। संजू ने कोई टेस्ट मैच अभी तक नहीं खेला है। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 20-20 फॉर्मेट में रहा है। उन्होंने 42 मैचों की 38 पारियों में 25.32 की औसत से 861 रन बनाए हैं। हालांकि, आंकड़े कुछ ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिख रहे हैं, लेकिन उनका हाल ही में 3 शतक लगाना उनकी काबिलियत का परिचय देता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं ये 4 महारथी, एक का खौफ पहले से बरकरार!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड