Saurav Gaguly Birthday: महलनुमा घर में रहते हैं दादा-लग्जरी कारों का शौक, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक?
Saurav Ganguly Birthday. भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly Birthday) 8 जुलाई 2023 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के दादा सौरभ गांगुली करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं।
Manoj Kumar | Published : Jul 8, 2023 4:24 AM IST / Updated: Jul 08 2023, 11:00 AM IST
सौरभ गांगुली का 51वां जन्मदिन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपनी दादागिरी के लिए मशहूर सौरभ गांगुली का 51वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। सौरभ गांगुली ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम में जीत के लिए लड़ने का माद्दा पैदा किया। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सौरभ गांगुली बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे।
कैसी है सौरभ गांगुली की पर्सनल लाइफ
भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में सौरभ गांगुली भी शामिल हैं और उनके पास शोहरत के साथ दौलत भी खूब है। दादा के पास महलनुमा आलीशान मकान है। उनके घर पर महंगी लग्जरी गाड़ियों का फाफिला सजा रहता है। 8 जुलाई 1972 को जन्मे सौरभ गांगुली 51 साल के हो गए हैं और अब वे क्रिकेट प्रशासक के साथ ही आईपीएल में कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं। गांगुली लग्जरी लाइफ बेहद शानदार है।
आलीशान घर के मालिक हैं सौरभ गांगुली
कोलकाता के जिस घर में सौरभ गांगुली रहते हैं, वह किसी महल से कम नहीं है। उनके घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। घर की सजावट पर ही लाखों रुपए खर्च होते हैं। रिपोर्ट्स की मानें उनके पैतृक घर में कुल 48 कमरे हैं और यह दो मंजिला हवेली है। प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली के घर की कीमत 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
लग्जरी गाड़ियों के मालिक गांगुली
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली के पास लग्जरी गाड़ियों का पूरा जखीरा है। इसमें 62 लाख रुपए कीमत वाली रेंज रोवर, 72 लाख रुपए कीमत वाली मर्सिडीज जीएल, ऑडी, सीएलके कंवर्टिबल और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें भी शामिल हैं।
कितनी है सौरभ गांगुली की कमाई
बीसीसीआई के अध्यक्ष रच चुके सौरभ गांगुली की कमाई का मोटा हिस्सा कंपनियों की ब्रांडिंग से आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड एंडोर्समेंट से सौरभ गांगुली को हर साल 1 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई होती है। सौरभ गांगुल इससे पहले बंगाली टीवी शो दादागिरी को होस्ट कर चुके हैं, जिससे उन्हें प्रति सप्ताह 1 करोड़ रुपए मिलते थे।
कितनी है सौरभ गांगुली की संपत्ति
सौरभ गांगुली की संपत्ति की बात करें तो भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ गांगुली की अनुमानित संपत्ति करीब 365 करोड़ रुपए है। वे आईएसएल क्लब एटीके मोहन बागान के सह मालिक भी हैं। सौरभ गांगुली के पास दो आलीशान हवेलियां हैं।