बेटे के जन्मदिन पर छलका शिखर धवन का दर्द... 1 साल से नहीं देखा चेहरा, 3 महीने से सोशल मीडिया पर है ब्लॉक

Published : Dec 26, 2023, 02:22 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 02:26 PM IST
Shikhar-Dhawan-emotional-post-on-his-son-birthday-zorawar

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। इस बीच अपने बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने इमोशनल पोस्ट किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन का बेटा जोरावर धवन 26 दिसंबर को अपना 9वां जन्मदिन मना रहा है। बेटे के जन्मदिन के मौके पर शिखर धवन ने अपने बेटे को विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। इस दौरान उनके पोस्ट ने उनका दर्द बयां कर दिया और उन्होंने बताया कि किस तरह से 3 महीने से उनकी वाइफ ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक करके रखा है और 1 साल से वह अपने बेटे से भी नहीं मिल पाए हैं।

शिखर धवन का इमोशनल पोस्ट

शिखर धवन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनका बेटा नजर आ रहा है और ऊपर छोटी सी विंडो में शिखर धवन स्माइल करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा- "तुमसे पर्सनली मिले हुए 1 साल हो गया है और अब लगभग 3 महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए यही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। भले मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पता फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ रहे हो। पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम ईश्वर की कृपा से दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो लेकिन विनाशकारी नहीं, दाता बनो, विनम्र बनो, दयाल बनो, धैर्यवान बनो और मजबूत बनो। आपको ना देखने के बावजूद मैं लगभग हर दिन आपको मैसेज लिखता हूं। आपकी भलाई और जीवन के बारे में पूछता हूं, शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। जोरा मैं तुमसे प्यार करता हूं- पापा।"

 

 

वायरल हुआ शिखर धवन का पोस्ट

शिखर धवन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखें जाने तक आधे घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। शिखर की पोस्ट पर कोई उनके बेटे को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, तो कोई उन्हें सबसे मजबूत इंसान बता रहा है, जो इतने दुख और दर्द के बाद भी हमेशा हंसते रहते हैं। बता दें कि शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी। 2014 में उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जोरावर है। हालांकि, 2 साल से वह अपने बेटे से दूर है। उनका उनकी वाइफ का तलाक हो चुका है।

और पढ़ें- जब विराट कोहली की इस हरकत से आग बबूला हो गई थी उनकी बड़ी बहन भावना कोहली... भाई की पकड़ कर लगा दी थी क्लास

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL