जब विराट कोहली की इस हरकत से आग बबूला हो गई थी उनकी बड़ी बहन भावना कोहली... भाई की पकड़ कर लगा दी थी क्लास

Published : Dec 26, 2023, 08:45 AM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 08:50 AM IST
Virat-Kohli-and-Bhavna-Kohli

सार

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी बड़ी बहन भावना कोहली के बहुत करीब है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं जब भावना कोहली विराट से इतना गुस्सा हो गई थी और उनकी खूब पिटाई लगा दी थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के एग्रेसिव नेचर को तो हम बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं। फील्ड पर उनका गुस्सा देखकर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी भी थर-थर कांपने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली किस से डरते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं किस्सा उस समय का जब विराट कोहली अपनी बहन भावना कोहली से थर-थर कांपने लगे थे और उनकी एक बात भावना को इतनी बुरी लग गई की थी कि उन्होंने विराट कोहली की खूब पिटाई लगाई थी।

दीदी तो आखिर दीदी होती है

इंस्टाग्राम पर mad4_cricket नाम से बने पेज पर विराट कोहली का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विराट कोहली अपने बचपन के किस्से बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली बताते हैं कि जब बचपन में वह लोगों को बारात में डांस करता हुआ देखते थे और उनके ऊपर लोग पैसे उड़ाते थे, तो यह देखकर उन्हें बड़ा मजा आता था। एक बार जब उन्हें ₹50 का नोट देकर सामान लाने के लिए कहा, तो घर के नीचे जाकर उन्होंने नोट के कई टुकड़े करके अपने ऊपर उड़ा दिए और उसके नीचे खूब नाचा। लेकिन जब विराट कोहली घर पहुंचे तो विराट की बड़ी बहन भावना कोहली ने उन्हें खूब मारा।

 

 

विराट कोहली ने इस वीडियो में यह भी बताया कि वह बचपन से ही अपनी बहन को तू करके बुलाते थे, लेकिन एक बार उनकी बहन को उनका तू बोलना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने विराट कोहली को थप्पड़ ही थप्पड़ लगाए और उसके बाद से विराट कोहली के मुंह से आज तक तू नहीं निकला और वह आप या हांजी करके ही उनसे बात करते हैं। बता दें कि भावना और विराट कोहली की यह क्यूट बचपन की यादें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की गई। दोनों बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। विराट अक्सर अपनी बहन के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और उनके दोनों बच्चों के साथ विराट कोहली को चिल करना बहुत पसंद है। भावना भी विराट की हर जीत को सेलिब्रेट करती हैं।

और पढ़ें- साउथ अफ्रीका से वापस लौट वाइफ के संग पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आए युजवेंद्र चहल, इस तरह दोनों ने पाया भांगड़ा और गिद्दा

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL