India vs New Zealand Final: भारत ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने PCB को फटकार लगाई है।
Shoaib Akhtar fired on PCB: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने ही देश पर पूरी तरह से भड़के हुए नजर आए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान को फटकार लगाई है और PCB की मजाक उड़ा दी। फाइनल में किसी बोर्ड और टीम के किसी भी व्यक्ति को दुबई में नहीं देखने के बाद अख्तर पूरी तरह से गुस्से में नजर आ रहे थे। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
दरअसल, भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने टीम इंडिया को जीत पर बात कही। अख्तर ने अपने वीडियो में बोला कि “जी हां, भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और एक अजीब सी चीज मैंने देखी है, कि पाकिस्तान का कोई भी बंदा इस फाइनल में नहीं पहुंचा। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का भी कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। ये बात मेरी समझ से बाहर है, कि कोई ट्रॉफी देने नहीं आया और रिप्रेजेंट भी नहीं किया। एक होस्ट देश होने के नाते काफी गलत किया।”
किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान लंबे समय के बाद कर रहा था। जिसमें भारत ने पाक जाने से मना कर दिया। उसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर कर दिया गया। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेला। मेजबानी कर रहा पाकिस्तान के लिए यह बहुत ही बुरा इवेंट साबित हुआ है। पहले टीम खेलते हुए ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई, उसके बाद फाइनल मुकाबला भी पाक की गिरफ्त से चला गया। भारत ने कहीं भी पड़ोसी मुल्क को वापसी करने का मौका नहीं दिया। अब पाक क्रिकेट बोर्ड की नाक पूरी दुनिया के सामने कट गई है। कहीं भी वह अब मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है। खुद के दिग्गज क्रिकेटर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं।