
Shreyas Iyer Viral Video: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन होने के बाद से ही सिलेक्टर्स को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल, टीम में टी20 के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन बनाए। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप में जगह नहीं मिली। अब एशिया कप में सिलेक्ट न होने के बाद पहली बार उनका एक वीडियो सामने आया है, आइए देखते हैं...
पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। 17 सेकंड के इस वीडियो में श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर की टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने है। बड़ी सी स्माइल करते हुए ऐसा लग रहा है कि वो अपने दर्द को छुपा रहे हैं। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए वो अपनी ब्लैक कलर की कार में बैठे और चले गए। सोशल मीडिया पर अय्यर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पंजाब किंग्स ने लिखा- सरपंच साहब। फैंस भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें टीम में शामिल होना चाहिए था।
और पढे़ं- Shreyas Iyer Struggle: रिजेक्शन से करोड़ों तक, जानें अय्यर के सफलता की कहानी
एशिया कप 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां
मंगलवार, 19 अगस्त को बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। श्रेयस अय्यर के सिलेक्ट न होने पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि श्रेयस को किससे बदला जा सकता है, ये उनकी गलती नहीं है ना हमारी, बस हमें इस समय 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन करना था। उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार 2023 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। अब तक उन्होंने 51 टी 20 में 1104 रन बनाए हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 604 रन अपने नाम किए थे और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था।