
Team India Squad Controversy 2025: 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में एशिया कप होने वाला है। भारत इसकी मेजबानी करेगा। 19 अगस्त, मंगलवार को बीसीसीआई के सिलेक्शन पैनल ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है। लेकिन टीम सिलेक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी तक नाखुश है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन पांच मेजर मिस्टेक के बारे में जो चयन समिति से खिलाड़ियों को चुनने में हुई है।
एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनना एक बेहतरीन फैसला है। लेकिन उप कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुनने पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल या फिर हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया जा सकता था, जो पहले भी टी 20 की कप्तानी और उप कप्तानी कर चुके हैं।
और पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 के लिए सिलेक्शन कमेटी से जो सबसे बड़ी गलती हुई है वो है आईपीएल के स्टार परफॉर्मर श्रेयस अय्यर को ना चुनना, जिन्होंने 600 से ज्यादा रन इस सीजन में बनाए थे।
हाल ही में तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल करके दिखाया। ऐसे में दुबई की पिच पर स्पिन में काफी मदद मिलती, साथ ही बल्लेबाजी में भी वॉशिंगटन सुंदर कमाल कर सकते हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को जगह दी गई है, जो पिछली 8 पारियों में सिर्फ एक बार 12 रन का आंकड़ा पार कर पाए है।
सलामी बल्लेबाजी करने 2 ही खिलाड़ी उतर सकते हैं, लेकिन भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने टीम में ओपनिंग बैट्समैन की भरमार टीम में रखी है। शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। 4 सलामी बल्लेबाजों को टीम में शामिल करना एशिया कप में एक बड़ा हो दांव हो है, क्योंकि हो सकता है ये बल्लेबाज मिडिल या लोअर ऑर्डर में उतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Pakistan Squad: बगैर बाबर और रिजवान उतरेगी पाकिस्तान टीम, जानें किसे मिली जगह
यशस्वी जायसवाल टी0 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो कमाल करके आए हैं और शतकीय पारी तक खेली थी। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल न करके सिलेक्शन कमिटी ने एक बड़ा रिस्क लिया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उनका टीम में शामिल होना जरूरी था।