
Social Media Reaction on Shreyas Iyer: 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है। वहीं, उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जो अपनी टीम को फाइनल तक लेकर पहुंचे थे। श्रेयस अय्यर का टीम में ना होना फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी खटक रहा है। इस पर सोशल मीडिया पर किस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर का सिलेक्शन ना होने पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने कमेंट कर करते हुए लिखा कि सिलेक्टर्स को श्रेयस अय्यर की परफॉर्मेंस क्यों नहीं दिखती है। उन्होंने घरेलू, इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में भी कितना कुछ किया। अब उन्हें क्या प्रूफ करने की जरूरत है, टीम इंडिया में परमानेंट पोजीशन पाने के लिए। इसी तरह से कई यूजर्स ने सिलेक्टर्स को लेकर तीखे सवाल भी किए।
और पढ़ें- Shreyas Iyer Struggle: रिजेक्शन से करोड़ों तक, जानें अय्यर के सफलता की कहानी
क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर श्रेयस के सिलेक्शन ना होने को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा ये श्रेयस अय्यर के लिए बहुत ही अनलकी है। सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग है कि बैकअप में भी श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है। श्रेयस ने 175 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल खेला, उनमें लीडरशिप क्वालिटी है। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया, फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी श्रेयस अय्यर के सिलेक्ट न होने पर गुस्सा जाहिर किया। वीडियो पोस्ट करके उन्होंने कहा अगर मैं श्रेयस अय्यर होता, तो मुझे बहुत बुरा लगता। बुरा फील करना भी चाहिए, क्योंकि वो सब्सिट्यूट में भी नहीं है। उन्होंने आईपीएल में पौने दो सौ की स्ट्राइक रेट से पूरा सीजन खेला। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टीम में यशस्वी जायसवाल को भी शामिल नहीं किया गया। यह ऐसा सिलेक्शन है जिससे कोई भी खुश नहीं होगा। इरफान पठान के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि ये श्रेयस अय्यर के साथ बहुत गलत हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा खेला, आईपीएल में बहुत अच्छा खेला, फिर भी मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें 15 खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल?
श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2023 में भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया और तब से वो बेहतरीन फार्म में है। इस साल उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 17 मैचों में 604 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 175.07 की थी। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उन्होंने 9 मैचों में 305 रन बनाए। अब तक 51 टी20 मैच में वो 1104 रन बना चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर क्रिकेटर तक का गुस्सा बढ़ रहा है।