
Shreyas Iyer Health Condition: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान क्रिकेटर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए डाइव मारते हुए अय्यर की पसलियों में चोट लग गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि उनकी तिल्ली फट गई है और इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। इसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। 28 अक्टूबर को एक और स्कैन हुआ, जिसमें बताया गया कि अब उनकी हालत स्थिर है और वो आउट ऑफ डेंजर हैं।
बीसीसीआई ने मंगलवार को श्रेयस अय्यर का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया कि श्रेयस अब आईसीयू से बाहर है और सामान्य रूप से चल-फिर रहे हैं, खाना भी खा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर को सिडनी भेजने की व्यवस्था की है, ताकि वो उनके साथ रह सके। बता दें कि शुरुआत में श्रेयर की हालत बहुत नाजुक थी, उनका ब्लड प्रेशर भी बहुत लो हो गया था। लेकिन, डॉक्टरों ने समय रहते इलाज किया और सर्जरी की जगह नॉन सर्जिकल प्रोसेस से ब्लीडिंग को रोका गया। वहीं, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रेयस अय्यर अब उनके मैसेज का जवाब दे रहे हैं, बात कर रहे हैं यानी कि अब वो ठीक है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को BCCI से क्या-क्या सहायता मिलेगी?
Shreyas Iyer Injury: क्या होती है रिब केज इंजरी, जानें कितनी है खतरनाक?
वहीं, सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि तिल्ली (spleen) की चोट बहुत ही खतरनाक होती है, क्योंकि ये शरीर के सबसे ज्यादा खून वाले अंगों में से एक है। लेकिन श्रेयस अय्यर अब खतरे से बाहर है और अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि श्रेयस साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में होने वाली सीरीज से बाहर रहेंगे, उनकी रिकवरी में 4-5 हफ्ते का समय लग सकता है। लेकिन, जल्द ही उनके रिकवर होने की और फील्ड पर वापसी करने की उम्मीद है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम की बात की जाए तो भारत को 29 अक्टूबर से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, श्रेयस इस टीम का हिस्सा नहीं थे।