
Shreyas Iyer Recovery News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस बीच श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया। जिससे फैंस ने भी राहत की सांस ली। आइए आपको बताते हैं श्रेयस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में क्या लिखा...
इंस्टाग्राम पर श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल पेज पर इंस्टा स्टोरी शेयर की, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं अभी ठीक हो रहा हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा हूं। मुझे मिली सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मेरे लिए यह वाकई बहुत मायने रखता है। मुझे अपने विचारों में रखने के लिए धन्यवाद। सोशल मीडिया पर अय्यर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को BCCI से क्या-क्या सहायता मिलेगी?
Shreyas Iyer Injury: क्या होती है रिब केज इंजरी, जानें कितनी है खतरनाक?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान श्रेयस अय्यर ने डाइव मारी, जिसके कारण उनकी पसलियों में चोट लगी। उन्हें सिडनी के विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर पता चला कि उनके पेट की तिल्ली फटने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई है। डॉक्टर ने नॉन सर्जिकल प्रोसेस से इंटरनल ब्लीडिंग को रोका और कई सारे टेस्ट किए। अब उन्हें रिकवर होने में चार से पांच हफ्ते का समय लग सकता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय मैदान पर होने वाली वनडे, T20, और टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ये सीरीज अगले महीने नवंबर के आखिरी में शुरू होगी।