Women’s World Cup 2025 Semi Final 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, किसे मिलेगी फाइनल की टिकट?

Published : Oct 30, 2025, 10:08 AM IST
India women vs Australia women live match

सार

Women’s World Cup 2025 Semi Final 2 India vs Australia: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

India women vs Australia women Live Match: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 30 अक्टूबर, गुरुवार को होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक इस सीरीज में अजेय रही है। 7 में से 6 मुकाबले में उसे जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है, उसे 3 में जीत-3 में हार और एक मैच नो रिजल्ट रहा। ऐसे में ये मुकाबला बहुत दिलचस्प होगा, क्योंकि भारत के सामने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 60 मैच हुए हैं। जिसमें, ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम का पलड़ा भारी है, उसे 49 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारतीय टीम केवल 11 मैच जीत पाई है। पिछले 6 मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 और भारत ने केवल 1 मुकाबला जीता है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने तीन विकेट से अपने नाम किया था।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा

कब कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। 2:00 बजे मैच का टॉस होगा इसके बाद 3:00 बजे से मैच का लाइव एक्शन शुरू होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर फ्री में मैच देख सकते हैं। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट, साइड स्टोरी और इंटरेस्टिंग फैक्ट आपको देखने के लिए मिलेंगे।

सेमीफाइनल में हुई इस क्रिकेटर की एंट्री

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल का कैच पकड़ने के दौरान पैर ट्विस्ट हो गया था, जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह युवा बैटर शेफाली वर्मा की टीम में एंट्री हुई है। वो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत कर सकती हैं। इसके अलावा टीम में ऋचा घोष की भी एंट्री हो सकती है, पिछले मैच में फिटनेस के चलते वो प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थी।

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो इन 5 खिलाड़ियों को करना होगा धमाकेदार प्रदर्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11

भारत- शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने