Ind W vs Aus W Semi-Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 30 अक्टूबर को दोनों टीम में फाइनल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें होंगी।
IND W vs AUS W, Semi-Final WC 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप का पहला खिताब उठाने से सिर्फ 2 कदम की दूरी पर खड़ी है। 30 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। फाइनल में जगह बनाने के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों टीम में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम सेमी में पहुंची है। ऐसे में खिताबी भिंडत में जाने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को बड़ा योगदान देना होगा। आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं...
स्मृति मंधाना
टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैचों में फेल होने के बाद स्मृति मंधाना के धमाकेदार वापसी कर ली है और अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। 7 मैचों में 60.83 की औसत और 102.53 की स्ट्राइक रेट से 365 रन बना चुकी हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक करो या मरो वाले मैच में उन्होंने शतक लगाया था। ऐसे में यदि टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनानी है, तो स्मृति मंधाना का बहुत बड़ा रोल सेमीफाइनल में होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनका रिकॉर्ड भी लाजवाब है। इसी टूर्नामेंट में वो इस टीम के सामने 66 गेंदों पर 80 रन बनाए हैं।
शेफाली वर्मा
इनफॉर्म बल्लेबाज प्रतीक रावल के चोटिल होने के चलते सेमीफाइनल और फाइनल के लिए शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। रावल अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थीं। ऐसे में अब उनकी जगह शेफाली को लेनी होगी और स्मृति के साथ मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी। शेफाली विमेंस टीम की सहवाग के नाम से जानी जाती हैं, जिनकी बल्लेबाजी शैली आक्रामक है। उन्होंने 29 मैचों वनडे में 644 रन बनाए हैं। आंकड़े तो कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं, लेकिन इनकी काबिलियत पर शक नहीं है।
जेमिमा रॉड्रिग्स
मिडिल ऑर्डर में भारतीय महिला टीम की जान कहीं जाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स पर भी सेमीफाइनल में निगाहें रहने वाली हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इनका बाला भी चला था। जेमिमा ने 55 गेंद 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इनके वनडे करियर पर नजर डालें, तो 57 मैचों में 32.61 की औसत से 1598 रन बना चुकी हैं। इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर जेमिमा लंबी साझेदारी करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ इसी प्रकार की उम्मीद भारतीय टीम इस खिलाड़ी से कर रही होगी।
और पढ़ें- वर्ल्ड कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली 8 महिला गेंदबाज
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से कमल का प्रदर्शन करके दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जब दीप्ति खेलने उतरेंगे, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके सबसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में 133 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंद से भी 7 इनिंग्स में 15 विकेट ले चुकी हैं। ऐसे में दीप्ति का बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करना इस बड़े मुकाबले में काफी जरूरी हो जाएगा।
रेणुका सिंह ठाकुर
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ज्यादा मायने रखता है। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, उसे रोक पाना भारतीय टीम के लिए इस सेमीफाइनल में आसान नहीं होगा। ऐसी स्थिति में रेणुका भारत के लिए एक गेम चेंजर गेंदबाज बन सकती हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट ही लिए हैं। लेकिन सेमीफाइनल में इसे अब तक की सबसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी को रोकना है, तो रेणुका को अपने टीम के लिए तारणहार बना होगा।
और पढ़ें- Ind W vs Aus W: प्रतिका रावल की जगह हुई 'लेडी सहवाग' की एंट्री, 1 साल बाद मिली टीम में जगह
