Shafali Verma Comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई थी, अब टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे शामिल किया गया है, आइए जानते हैं।

India vs Australia Women Semi Final 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में रविवार को भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में भारतीय स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गई, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब आईसीसी ने उनकी जगह भारतीय टीम में शेफाली वर्मा की एंट्री को मंजूरी दी है। शेफाली वर्मा की वनडे इंटरनेशनल में एक साल बाद वापसी हुई है, वो वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा भी नहीं थी। लेकिन उन्हें सेमीफाइनल के लिए बुलाया गया है।

कैसे लगी प्रतिका रावल को चोट

बांग्लादेश और भारत के बीच रविवार को नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में प्रतिका रावल का पैर कैच पकड़ते समय मुड़ गया, जिससे उनके टखने में चोट आई है। उस मुकाबले में प्रतिका रावल बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई थी और स्मृति मंधाना के साथ अमनजोत कौर ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, बारिश के चलते ये मैच 8.4 ओवर तक ही चला और रद्द हो गया।

और पढ़ें- वर्ल्ड कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली 8 महिला गेंदबाज

क्या शेफाली वर्मा की एंट्री से मिलेगी टीम को ताकत

बता दें कि 21 साल की भारतीय महिला बैटर शेफाली वर्मा के वनडे रिकॉर्ड शानदार है। अब तक उन्होंने 29 मुकाबले में कुल 644 रन अपने नाम किए हैं और उनके नाम 4 फिफ्टी भी है। उनका बेस्ट स्कोर 71 रन नाबाद रहा है। शेफाली वर्मा ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था, तब से वो भारतीय महिला टीम का हिस्सा नहीं है। हाल ही में सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में शेफाली ने हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैच में 341 रन अपने बल्ले से बनाए थे।

ये भी पढ़ें- Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 बल्लेबाज

कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वूमेन सेमीफाइनल

शेफाली वर्मा की वापसी भारतीय महिला टीम में ऐसे समय हुई है, जब टीम को जितना बहुत जरूरी है। ये मुकाबला 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।