ENG W vs SA W Semi-Final: इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में हराकर साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। लॉरा वॉल्वर्ट की ऐतिहासिक शतक और मारिजान काप की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ढेर हो गई। 2 नवंबर को फाइनल होगा।
ENG W vs SA W Semifinal, Womens WC 2025: साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 125 रनों से हराया है। मेंस और विमेंस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब साउथ अफ्रीकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। पहले लॉरा वॉल्वर्ट की जबरदस्त शतकीय पारी के चलते बोर्ड पर बड़ा टोटल सेट किया, उसके बाद गेंदबाजी में भी कहर बरपाया। 4 बार चैंपियन इंग्लैंड महिला टीम का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।
लॉरा वॉल्वर्ट के शतक से साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा टोटल
बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए साउथ अफ्रीका को आमंत्रित किया। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर बोर्ड 319 रन लगा दिए। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने ऐतिहासिक शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 169 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ताजमीन बिट्स (65 गेंद 85 रन), मारिजान काप (33 गेंद 42 रन) और सीएल ट्रायन ने (26 गेंदों में 33 रनों) का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में फेल हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ने कमाल करके दिखाया। इंग्लिश टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सोफी एकलेस्टन रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा लॉरेन बेल ने 10 ओवर में 55 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, नट साइबर ब्रंट ने 1 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 67 रन लुटाए। बाकी के गेंदबाजों का खाता नहीं खुला।
और पढ़ें- ENG W vs SA W Semifinal: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
मारिजान काप की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ढेर
जवाब में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 42.3 ओवर में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीकी तेज गेंदबाज मारिजान काप ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने इंग्लैंड की पूरी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी। पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने एमी जॉन्स को 0 पर आउट कर दिया। हेडर नाइट को भी खाता नहीं खोलने दिया। इंग्लिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज कप्तान नट साइबर ब्रंट रहीं, जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलिस कैप्सी 50 और डेनियल वाइट हौज ने 34 रन बनाए।
और पढ़ें- Laura Wolvaardt Century: लॉरा वॉल्वर्ट ने ऐतिहासिक शतक जड़कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड
