
स्पोर्ट्स डेस्क: शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए इस समय पोस्टर बॉय बन चुके हैं। टेस्ट के बाद अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी कप्तान बना दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को रिप्लेस करके बतौर कप्तान गिल को मौका दिया गया है। ऐसे में रोहित के फैंस बीसीसीआई के मैनेजमेंट से नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके अलावा गिल को लेकर भी फैंस सवाल पूछ रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब गिल के चलते रोहित की कप्तानी गई है। गिल इन 3 अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं...
शुभमन गिल को बीसीसीआई मैनेजमेंट ने टी20i क्रिकेट में भी जगह दे दी है। उन्हें उपकप्तान बनाने के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसका नुकसान संजू सैमसन को भुगतना पड़ा है। संजू का फॉर्म इस समय टी20i में लाजवाब है। इसी साल उनके बल्ले से 3 शतक आए हैं। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 147.99 का है। 42 मैचों में 1000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 7 रन दूर हैं। ऐसे फॉर्म के बाद भी उनकी जगह गिल को बतौर ओपनर पूरे एशिया कप में खेलने का मौका मिला। गिल ने एशिया कप में 6 मैचों एक अर्धशतक भी नहीं लगाया। गिल का स्ट्राइक रेट भी 141.28 है।
बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए भी शुभमन गिल माथा का दर्द बने हुए हैं। टी20i में 164.32 का स्ट्राइक रेट और 36.15 का औसत रखने वाले जायसवाल को टीम से बाहर रखकर गिल को मौका दिया जा रहा है। गिल से काफी बेहतर यशस्वी के टी20i में आंकड़े हैं। इनके नाम भी एक शतक दर्ज है। 38 छक्के और 82 चौके की मदद से 23 मैचों की 22 इनिंग्स में 723 रन बनाए हैं। ऊपर से फॉर्म भी कमाल का है। लेकिन, गिल के चलते उन्हें न टीम में मौका मिल रहा है और ना ही प्लेइंग 11 में कोई चांस दिया जा रहा है।
और पढ़ें- क्यों रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? यहां जानें 3 सबसे बड़ी वजह
शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह होने के कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिल रहा है। अर्शदीप सिंह टी20i क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 100 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उसके बावजूद भी शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में रखा जा रहा है। उनकी जगह बनने के कारण अर्शदीप से मैनेजमेंट बाहर बेंच गर्म करवा रही है। यदि अर्शदीप भारत के लिए लगातार नहीं खेलते हैं, तो उनके परफार्मेंस पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, एशिया कप 2025 ओमान और श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप को मौका खेलने का मिला था, लेकिन दोनों डेड रबर मैच थे। भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।
और पढ़ें- जब रोहित शर्मा होंगे वनडे से रिटायर... तो कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग? ये हैं 3 सबसे बड़े दावेदार