IND W vs PAK W: भारत की मजबूत प्लेइंग 11 देख पाकिस्तान की उड़ जाएगी नींद, कोलंबो में होगा घमासान

Published : Oct 04, 2025, 08:47 PM IST
IND W vs PAK W Playing 11

सार

IND W vs PAK W Playing 11: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप का छठा मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम का वनडे फॉर्मेट में पूरी तरह से पाकिस्तान के ऊपर दबदबा रहा है। यहां हम आपको भारतीय संभावित प्लेइंग 11 बताएंगे। 

IND W vs PAK W Women's ODI World Cup 2025: कल आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदास स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी। हरमनप्रीत कौर की अगवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीत कर रही है, जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल होगा, कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान के खिलाफ क्या हो सकती है?

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बैटिंग लाइनअप क्या होगी?

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप में बदलाव होने की संभावना कम है। श्रीलंका वाली बैटिंग ही इस मैच में भी देखने को मिल सकती है। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल बतौर ओपनर नजर आएंगी, जबकि हरलीन देओल नंबर 3 दिखेंगी। मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर 4 पर खेल सकती हैं। उनके बाद पांचवें नंबर पर जेमिमा रॉड्रिग्स और छठे पर दीप्ति शर्मा नजर आएंगी। वहीं, लोअर ऑर्डर में अमनजोत कौर और ऋचा घोष जैसी अच्छे विकल्प हैं। स्नेह राणा भी तेजी से बल्लेबाजी करना जानती हैं।

और पढ़ें- ENG W vs SA W: विश्व कप में इंग्लैंड की धाकड़ शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की गेंदबाजी कैसी होगी?

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ बोलिंग लाइनअप में भी बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। नल्लापुरेड्डी चरिनी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा अच्छी स्पिन गेंदबाज हैं, जो कोलंबो की पिच पर मददगार साबित हो सकती हैं। उनके अलावा टीम के पास क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर के रूप में तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं। इस स्थिति में मैनेजमेंट अपनी गेंदबाजी लाइनअप से कोई छेड़छाड़ करना नहीं चाहेगी।

भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीम हेड टू हेड आंकड़े?

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच पिछले 10 हेड टू हेड मुकाबले में नजर डालें, तो भारत में सभी मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया का पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से दबदबा रहा है। पिछली बार साल 2022 में दोनों टीम में विश्व कप के दौरान आपस में भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने एक तरफा मुकाबले अपने नाम किया था। अब हरमनप्रीत कौर की टीम के पास 11वीं बार पाकिस्तान को धूल चटाने का अवसर होगा।

भारतीय महिला टीम संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, नल्लपुरेड्डी चरनी।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने, रिकॉर्ड्स में कंगारू हावी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?