
India vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री नहीं हुई, जिसके बाद उनके करियर पर संकट मंडराने लगा है। उन्होंने लाजवाब फिटनेस बनाने के बाद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की और कमाल की गेंदबाजी की। ऐसा लग रहा था, कि अब उनकी जगह टीम में बन जाएगी। लेकिन, बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने जगह देने से इनकार कर दिया। उनके नहीं चुने जाने पर मैनेजमैंट पर सवाल उठने लगे। इसी बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल से उनके बारे में पूछा गया, जिसके बाद उन्होंने करियर पर बड़ी बात कही है। पहले टेस्ट से पहले शमी की इस खबर ने खलबली मचा दी है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, टीम आगे की ओर बढ़ रही है। उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया है, कि मोहम्मद शमी का करियर अब समाप्त हो गया है। गिल ने बातचीत में कहा कि,
शमी भाई जैसी क्वालिटी वाले गेंदबाज काफी कम हैं, लेकिन जब आप दूसरों के साथ प्रदर्शन को देखते हो, जैसे- आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा- और साथ ही मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के लिए जो किया है, उसे देखते हुए यह एक कठिन निर्णय बन जाता है। उनके जैसे प्लेयर का बाहर बैठना कभी आसान नहीं होगा, लेकिन साथ ही हमें आगे की योजना भी बनानी है।
और पढ़ें-पहले टेस्ट में शुभमन गिल के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका, सचिन-विराट के क्लब में मारेंगे एंट्री
इसके अलावा मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में भी शुभमन गिल से सवाल किया गया। जब शमी की फिटनेस के बारे में भारतीय कप्तान से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि,
जहां तक फिटनेस और सेलेक्शन का सवाल है, चयनकर्ता इस पर स्पष्ट जवाब देने की बेहतर स्थिति में होंगे।
शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 122 इनिंग्स में 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 3.31 का रहा है, जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 9-118 रन है। 6 बार फाइव विकेट हॉल भी झटके हैं। 12 बार थ्री विकेट हॉल लिए हैं।
और पढ़ें- ऋषभ पंत नंबर-1 सिक्सर किंग बनने से सिर्फ 2 छक्के दूर, सहवाग के रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी