
Vaibhav Suryavanshi Century, SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने सिर्फ 58 बॉल पर अपनी सेंचुरी पुरी कर ली है। अपनी शतकीय पारी के बदौलत वैभव ने टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो 18 साल की उम्र से पहले 3 टी20 शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बिहार की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की और सामने वाले गेंदबाजों की नींद उड़ा दी। इसके अलावा SMAT में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में वो कर दिया है, जो आजतक कोई बल्लेबाज करके नहीं दिखाया। उन्होंने 18 साल की उम्र से पहले T20 में तीन शतक लगा दिए हैं। पहले आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए विस्फोटक अंदाज में शतक मारा, उसके बाद मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2025 में 100 जड़ा, फिर अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह कारनामा करके दिखाया है। उनसे पहले गुस्ताव मैकियांन ने 11 पारी में 2 शतक जड़ा था। आयुष म्हात्रे ने 10 इनिंग में 2 शतक लगाया था।
इसके अलावा सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी वैभव सूर्यवंशी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल 250 दिन में ऐसा करके दिखाया है। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल के पास था, जिन्होंने 18 साल 118 दिन में इस टूर्नामेंट में सेंचुरी जड़ी थी। आयुष म्हात्रे ने 18 साल 135 दिन में 100 बनाया था। अब वैभव ने सबको पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन पर विराजमान हो गए हैं।
और पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का धमाका: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर-19 टेस्ट में शतक
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इस साल 2025 में जमकर गरजा है। उन्होंने 15 पारियों में 3 शतक लगाकर अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली है। अभिषेक ने इस साल 34 पारियों में 3 शतक जड़े हैं। आयुष म्हात्रे ने 10 पारी खेलकर 2 सेंचुरी मारी है। वहीं, ईशान किशन ने भी 16 इनिंग्स में 2 बार शतक जमाया है।
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार और महाराष्ट्र का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करती हुई बिहार की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंदों पर 108* रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के मारे। 177 से अधिक उनका स्ट्राइक रेट रहा है।
और पढ़ें- 11 चौके, 15 छक्के..., वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया तांडव, नहीं देखी होगी ऐसी विस्फोटक पारी!