Smriti Mandhana International Runs: महिला टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 10000 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने नया इतिहास रच दिया है। वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है।
26
27 रन बनाते ही बनाया रिकॉर्ड
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 10000 रनों का आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी, जिसे देखते ही देखते पूरा कर लिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। स्मृति से पहले सिर्फ 2 महिला बल्लेबाजों ने 10 हजार रनों के आंकड़े को छूने का काम किया है।
36
स्मृति से ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का जादू सर चढ़कर बोला। चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 48 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। उन्होंने 166.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इससे पहले उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। आइए जानते हैं कि स्मृति से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज कौन है।
46
मिताली राज
सूची में सबसे पहले नंबर पर पूर्व महिला भारतीय दिग्ग्ज खिलाड़ी मिताली राज का नाम आता है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,845 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, वो इस मामले में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं। इस नंबर तक अभी भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। मिताली ने 191 वनडे में 5992, 95 टी20i में 2605 और 23 टेस्ट में 1676 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम कुल 9 शतक दर्ज हैं।
56
सूजी बेट्स
स्मृति मंधाना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज का नाम सूजी बेट्स है, जो न्यूजीलैंड के लिए खेलती हैं। उन्होंने वनडे और टी20i क्रिकेट में 10,652 रन बनाए हैं। सूजी के बल्ले से वनडे में 13 और टी20i में 1 शतक निकला है। अभी भी वो अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। उनके पास भी मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है।
66
स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। लगातार उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले तक 117 वनडे मैचों में 5322, 150 टी20i इनिंग में 4022 और 12 टेस्ट इनिंग में 629 रन बनाई हैं। वनडे में 14, टेस्ट में 2 और टी20i में 1 शतक लगाए हैं। कोई भी गेंदबाज उनकी पारी को नहीं रोक पा रहा है।