स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान पर रचेंगी नया इतिहास, 30 रनों से भी कम की है जरूरत

Published : Dec 28, 2025, 06:08 PM IST

Smriti Mandhana Upcoming Record: भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा लगातार बिखेर रही हैं। एक के बाद एक बड़ी रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। टीम इंडिया के लिए जब भी बल्ला लेकर आती हैं, कोई न कोई नया इतिहास जरूर लिखती हैं।  

PREV
16
स्मृति मंधाना का धमाल

महिला टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया। इस समय वो सबसे डेंजरस बल्लेबाजों की सूची में आती हैं, जिनके सामने आने से कोई भी गेंदबाज हैरान हो जाता है। टी20 हो या वनडे क्रिकेट, सभी फॉर्मेट में रनो की झड़ी लगा रही हैं।

26
स्मृति के पास बड़ा चांस

भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर, रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। हमेशा की तरह एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की निगाहें स्मृति मंधाना के ऊपर होंगी, जो लगातार बल्ले से रनों की बरसात कर रही हैं। एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बना रही हैं।

36
स्मृति मंधाना क्या रिकॉर्ड बनाएगी?

बाएं हाथ की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने के काफी करीब पहुंच चुकी हैं। वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस मुकाम को हासिल कर सकती हैं। पिछले 3 टी20i मैचों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं, लेकिन इस बार वो रनों के साथ इतिहास भी रचने उतरेगी।

46
कितने रनों की जरूरत है?

स्मृति मंधाना को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए ज्यादा नहीं, सिर्फ 27 रनों की जरूरत है। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान आसानी से यह मुकाम हासिल कर सकती हैं। ऐसा करते ही वो दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाज बन जाएंगी। अभी तक इस रिकॉर्ड को छूने में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही सफल हो पाई हैं, लेकिन स्मृति बेहद करीब हैं।

56
मिताली राज की बराबरी

इसके अलावा स्मृति मंधाना के पास टीम इंडिया की पूर्व दिग्गज महिला बल्लेबाज मिताली राज की बराबरी भी करने का मौका है। वो मिताली के बाद भारतीय टीम के लिए 10,000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनेंगी। श्रीलंका के खिलाफ इस उपलब्धि को वो आसानी से हासिल कर सकती हैं।

66
स्मृति मंधाना के धाकड़ आंकड़े

स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम के लिए अब तक कुल 7 टेस्ट, 117 वनडे और 157 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। कुल मिलाकर उनके बल्ले से 9973 रन निकले हैं। उनके बल्ले से 17 शतक और 68 अर्धशतक आए हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पिछले 3 मैचों में सिर्फ 40 रन बना पाई हैं। रिकॉर्ड के साथ फॉर्म में लौटने का भी मौका होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories