VVS लक्ष्मण बनेंगे गौतम गंभीर की जगह टीम इंडिया के अगले कोच? BCCI ने दिया जवाब

Published : Dec 28, 2025, 03:49 PM IST

VVS Laxman Team India Coach News: क्या टीम इंडिया के हेड कोच पोजिशन से गौतम गंभीर की छुट्टी होने जा रही है? क्या गंभीर की जगह VVS लक्ष्मण नए कोच होंगे? भारतीय क्रिकेट में चल रहे नेतृत्व बदलाव को लेकर BCCI ने जवाब दिया है। जानिए बोर्ड ने क्या कहा… 

PREV
15
क्या टीम इंडिया में गौतम गंभीर की जगह लेंगे VVS लक्ष्मण?

भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व बदलाव की चर्चाओं और अटकलों पर BCCI ने विराम लगा दिया है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा है कि VVS लक्ष्मण को भारतीय पुरुष टेस्ट टीम का अगला कोच बनाए जाने की खबरें पूरी तरह गलत, काल्पनिक और तथ्यहीन हैं। सैकिया के मुताबिक, बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग या लीडरशिप ग्रुप बदलने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी और उससे पहले न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से क्लीन स्वीप हुआ था।

25
VVS लक्ष्मण को लेकर क्यों उड़ी अफवाह?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि BCCI ने VVS लक्ष्मण से टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर संपर्क किया है। लेकिन देवजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से गलत और काल्पनिक खबर है। BCCI ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। यह किसी की कल्पना मात्र है।'

35
टेस्ट क्रिकेट में क्यों बढ़ा दबाव?

गौतम गंभीर के कोच रहते हुए भारत ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत, एशिया कप T20I में अजेय अभियान लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तस्वीर अलग नजर आई। आंकड़े बताते हैं कि दो साल में 7 टेस्ट जीत, 10 टेस्ट हार और 2 मुकाबले ड्रॉ और लगातार घरेलू टेस्ट व्हाइटवॉश ने भारत की उस मजबूत टेस्ट विरासत को झटका दिया, जिसे कभी MS धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने एक दशक से ज्यादा समय तक संभाले रखा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप ने भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया। अब दक्षिण अफ्रीका से मिली हार ने इस संभावना को और कमजोर कर दिया है। आगे के नतीजों पर भारत की किस्मत टिकी होगी।

45
टीम इंडिया में दिग्गजों का संन्यास और नई शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (1-3) की हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हालांकि इंग्लैंड में 2-2 की ऐतिहासिक ड्रॉ सीरीज, वेस्टइंडीज पर घरेलू जीत और युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व ने नई उम्मीद जरूर जगाई थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब कोलकाता टेस्ट में 124 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं हो सका, दूसरे टेस्ट में 408 रन की रिकॉर्ड हार हुई। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए और ऋषभ पंत ने संभाली कमान संभाली। यह सीरीज भारतीय टेस्ट टीम की कमजोरियों को उजागर कर गई।

55
लिमिटेड ओवर्स में राहत की सांस

टेस्ट में झटकों के बावजूद भारत ने ODI सीरीज 2-1 और T20I सीरीज 3-1 से दक्षिण अफ्रीका दौरे को संतुलित अंत दिया। अब अगली बड़ी चुनौती T20 वर्ल्ड कप है, जिस पर टीम इंडिया का पूरा फोकस है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। पहला मुकाबला USA और भारत के बीच मुंबई में खेला जाएगा। ग्रुप A में पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और USA है। रोहित और विराट के बिना घरेलू मैदान पर T20 वर्ल्ड कप खेलना युवा टीम के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories