टीम इंडिया का हेड कोच बनने का दम रखते हैं ये 3 दिग्गज, गंभीर से कम नहीं टैलेंट
Team India Head Coach: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। टेस्ट में लगातार टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद लोगों की नजरें उनके ऊपर हैं। गंभीर के अलावा 3 दिग्गज कोचिंग की काबीलियत रखते हैं।

टीम इंडिया हेड कोच
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को पीछे लोग हाथ धोकर पड़े हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद जमकर आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर बाहर करने की मांग तक की जा चुकी है। इंग्लैंड दौरे से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली शर्मनाक टेस्ट हार के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
गौतम का हेड कोच रिकॉर्ड
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को 19 मुकाबले में सिर्फ 7 जीत मिली है। 10 में हर और दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। जीत का प्रतिशत 38.94 है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। इंग्लैंड दौरे पर भी मुश्किल से जान बची थी। उससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने हालात खराब कर दिया था।
ये 3 भारतीय दिग्ग्ज में है दम
से तो टीम इंडिया के लिए क्रिकेट का कोच बनना कोई आम बात नहीं है। बतौर हेड कोच कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब तक भारत के लिए रवि शास्त्री, फ्लेमिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज ने कोचिंग किया है। इसी बीच आज हम आपको उन तीन भारतीय दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय टीम के लिए हेड कोच बनने की पूरी क्षमता रखते हैं। इनके पास गौतम गंभीर से कम टैलेंट नहीं है।
वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व भारतीय स्टार टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस सूची में हमने सबसे ऊपर रखा है। गौतम गंभीर के बाद कोई टीम इंडिया के लिए बेस्ट हेड कोच हो सकता है, तो वो लक्ष्मण ही हैं। वीवीएस अंडर 19 टीम के लिए कोचिंग दे चुके हैं। धैर्य, सीखने की क्षमता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 83 ODI इनिंग में 2338 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। टेस्ट में 225 इनिंग में 45.50 की औसत से 8781 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक दर्ज हैं।
वीरेंद्र सहवाग
अपने आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए टीम इंडिया में मशहूर वीरेंद्र सहवाग भी हेड कोच बनने का दम रखते हैं। इस खिलाड़ी का नाम पहले भी कोचिंग के लिए आ चुका है, लेकिन अभी तक अपनी सेवा नहीं दे पाए हैं। सहवाग एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गौतम गंभीर के साथ काफी समय तक खेले हैं। इनकी टीम विस्फोटक और शांति दोनों में धमाल मचा सकती है। इनके आंकड़े लाजवाब हैं। 245 ODI में 8273 रन हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। 180 टेस्ट इनिंग में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक दर्ज हैं। 19 टी20i में 394 रन हैं। अनुभव की कोई कमी नहीं है।
सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की काबिलियत हर एक क्रिकेट फैन को पता है। वो अनुभव की खान कहे जाते हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। उन्होंने 108 वनडे में 3092 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक दर्ज हैं। 214 टेस्ट इनिंग में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। इस आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम के लिए कितना सही विकल्प बतौर हेड कोच बन सकते हैं।