
England vs South Africa 1st T20I Highlights: इस समय इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज चल रही है। इससे पहले वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को शिकस्त दी थी। टी20 इंटरनेशनल के पहले मुकाबले में डकवर्थ लुइस मेथड के चलते साउथ अफ्रीका ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। बारिश की वजह से मैच 4 घंटे देर से शुरू हुआ, जिसकी वजह से केवल 12.5 ओवर तक ही ये गेम खेला गया। इस दौरान साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। आइए आपको बताते हैं इस मैच का हाल...
इंग्लैंड के कार्डिफ के मैदान पर खेले गए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश के चलते थोड़ी रुकावट जरूर आई। जिसके चलते 4 घंटे बाद ये मैच शुरू हुआ। ऐसे में साउथ अफ्रीका को 7.5 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। इसमें साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम ने 28 रन की पारी खेली। 14 बालों में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा देवाल्ड ब्रेविस ने 23, डोनोवन फेरीरा ने नाबाद 25 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 13 रनों की पारी खेली और 97 रन बोर्ड पर लगाएं।
और पढे़ं- Asia Cup Winners: 1984 से 2023 तक जानें सभी 16 सीजन के विजेता, देखें पूरी लिस्ट
दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 ओवर में केवल 54 रन ही बनाएं, क्योंकि बारिश के कारण डकवर्थ लुइस मेथड के चलते उन्हें पांच ओवर में 69 रनों का लक्ष्य दिया गया था। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके अलावा सैम करन ने 10 रन बनाएं और कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने ये मैच अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन और कार्बिन बॉश ने दो-दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट अपने नाम किया।