
Asia Cup Champions List: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में हो गई है। एशिया कप का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। 1984 से लेकर 2023 तक इसके 16 सीजन खेले जा चुके हैं। इसमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट शामिल रहे हैं। जिसमें भारत ने 8 बार और श्रीलंका ने 6 बार ट्रॉफी जीती, इसके अलावा कौन सी टीम विजेता रही, आइए हम आपको बताते हैं...
1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी। पहले सीजन में भारत और श्रीलंका के बीच आमना सामना हुआ। ये मैच वनडे फॉर्मेट में था, जिसमें भारत को जीत मिली। 1986 में एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका को जीत मिली।
और पढे़ं- एशिया कप 2025 में भारत के लिए हैट्रिक ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, टूटेगा 34 साल पुराना रिकॉर्ड!
1988 से 1991 में दो एशिया कप खेले गए। दोनों वनडे फॉर्मेट में थे। 1988 में भारत दोबारा एशिया कप का चैंपियन बना और श्रीलंका को हराया। वहीं, 1991 में हुए एशिया कप में भी भारत ने श्रीलंका को हराकर तीसरी ट्रॉफी जीती।
1995 में एशिया कप का फाइनल मुकाबला चौथी बार भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसे भारत ने अपने नाम किया। 1997 में श्रीलंका ने चार हार का बदला लिया और भारत को वनडे फॉर्मेट एशिया कप के फाइनल में हराया।
2000 से 2004 तक दो एशिया कप के फाइनल वनडे फॉर्मेट में हुए। 2000 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहली ट्रॉफी जीती। वहीं, 2004 में श्रीलंका ने भारत को हराकर अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती।
2008 में भारत और श्रीलंका के बीच पाकिस्तान में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका की जीत हुई। वहीं, 2010 में भारत ने श्रीलंका को हराकर पांचवीं ट्रॉफी जीती।
2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वनडे फॉर्मेट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, 2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की चौथी ट्रॉफी अपने नाम की।
2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराकर टी20 इंटरनेशनल एशिया कप में पहली ट्रॉफी और ओवरऑल 6वीं ट्रॉफी अपने नाम की। 2018 में भी भारत ने बांग्लादेश को वनडे फॉर्मेट में हराकर 7वीं ट्रॉफी जीती।
ये भी पढे़ं- एशिया कप 2025: इस बार मैदान पर नहीं दिखेंगे ये 4 बड़े चेहरे, 2 को टीम से फेंका गया बाहर!
2022 में श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराकर 6वीं ट्रॉफी जीती। वहीं, 2023 में भारत ने श्रीलंका को वनडे फॉर्मेट में हराकर अपनी 8वीं ट्रॉफी जीती।