इस हफ्ते की 5 बड़ी स्पोर्ट्स खबरें: SA टेस्ट हार से लेकर धोनी की डिनर पार्टी तक

Published : Nov 30, 2025, 07:00 AM IST
Sports weekly roundup 2025

सार

5 Big Sports News This Week: इस हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले। स्मृति मंधाना की शादी अचानक पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके मंगेतर पलाश मुच्छल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। 

Top 5 Sports Updates This Week: इस हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कई बड़ी घटनाएं हुई भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने से लेकर उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं, दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट हार को भूलकर रांची पहुंची, जहां पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सभी के लिए डिनर पार्टी रखी, जिसमें विराट कोहली भी शरीक हुए। इसके अलावा इस हफ्ते कौन सी पांच बड़ी खबरें हुई आइए एक नजर डालते हैं।

स्मृति मंधाना की शादी हुई पोस्टपोन

स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन अचानक उनके पिता की तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हुए, जिसमें कहा गया कि पलाश ने शादी से पहले स्मृति को चीट किया, इसलिए उन्होंने शादी कैंसिल कर दी है।

स्मृति और दोस्तों ने डिलीट की शादी से जुड़ी सारी पोस्ट

दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने अपनी शादी और फंक्शन से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। वहीं, उनकी टीममेट्स और फ्रेंड्स ने भी सोशल मीडिया से सभी पोस्ट हटा दिए है।

और पढ़ें- WPL 2026: इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट में हार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 से 24 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 408 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी और सीरीज को भी 2-0 से गंवाना पड़ा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

इस हफ्ते आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल भी जारी किया गया। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगा, इसके मुकाबले 7 फरवरी से 8 मार्च तक होंगे। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे एंटरटेनिंग मुकाबला 15 फरवरी 2026 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान की टक्कर कब और कहां होगी, देखें इंडिया का शेड्यूल

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए 27 नवंबर को दिल्ली में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें पांच फ्रेंचाइजी ने 67 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इस बार मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा पर सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हुई और यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड