
India vs South Africa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं? इसे लेकर एक बड़ा सवाल फैंस के दिमाग में चल रहा है। इसी बीच एक नया संकेत मिला है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में ऋतुराज की वापसी हुई है। वो मेन इन ब्लू में वापसी करके पूरी तरह खुश नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी भारतीय टीम के लिए योगदान देने के लिए वो पूरी तरह से एक्साइटेड हैं।
भारत के लिए आखिरी बार वनडे मैच ऋतुराज गायकवाड़ ने 2023 को खेला था। 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही उनका आखिरी मैच था, लेकिन वापसी भी इसी टीम के सामने कर रहे हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट उन्होंने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं, वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल होकर नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में ऋतुराज की टीम में वापसी हुई है। ऊपर से फॉर्म भी उनके साथ है।
और पढ़ें- IND vs SA: गौतम गंभीर ODI में भी बदलेंगे बल्लेबाजी क्रम, अब नंबर-4 पर खेलेगा सलामी बल्लेबाज!
पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ऋतुराज एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें जो भी मौके मिले हैं, उनमें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस सीरीज में उन्हें मौका देने का इंतजार रहेगा। बता दें, राहुल इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, ब्लू जर्सी में वापस लौटकर अच्छा लगा। मुझे टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने के लिए इंतजार है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ने शुक्रवार को ऋतुराज के एकदिवसीय टीम में शामिल होने के बारे में कहा था। उन्होंने कहा कि उनका यहां पर होना बेस्ट है।
और पढ़ें- IND vs SA: रांची में पहले ODI में इन 5 सितारों से है जीत की सबसे बड़ी उम्मीद