दिल जीत लेगा कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये अंदाज, झुक कर किया इस शख्स का सम्मान

Published : Jan 26, 2026, 09:39 AM IST
Surya Kumar Yadav gesture

सार

Surya Kumar Yadav Video: भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 में शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जो सभी का दिल जीत रहा है। 

Surya Kumar Yadav With Raghu: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में हुए तीसरे टी20 में भारत ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ऐतिहासिक पारी के खेली। एक ओर जहां अभिषेक ने नाबाद 68 रन बनाए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इससे पहले दूसरे T20 में भी उन्होंने 82 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जिताया था और अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त भी सूर्यकुमार यादव ने दिला दी है। हालांकि, मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव जैसे ही डगआउट में पहुंचे उन्होंने एक शख्स के सामने झुक कर उन्हें सलाम किया। आइए आपको दिखाते हैं उनका ये वीडियो और बताते हैं कि ये शख्स कौन है?

सूर्यकुमार यादव ने किया रघु का अभिवादन

भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन पिछले दो मुकाबले में उन्होंने दिखा दिया है कि वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है और इसका एक श्रेय भारतीय थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु को भी जाता है। दरअसल, रघु प्रैक्टिस के दौरान सूर्या को लगातार बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराते हैं, जिसका फायदा आज सूर्यकुमार यादव को मिल रहा है। तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन बनाने के बाद जब वो डगआउट की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने झुक कर हाथ मिलाकर रघु का सम्मान किया और उन्हें गले भी लगाया। इससे पहले दूसरे मैच में भी वो इसी तरह से रघु का सम्मान करते हुए नजर आए थे।

 

और पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की दमदार फिटनेस का राज क्या है?

1 मैच में 5 रिकॉर्ड... Abhishek Sharma की न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी; युवराज-रोहित भी पीछे

कौन है पर्दे के पीछे भूमिका निभाने वाले रघु

रघु का पूरा नाम राघवेंद्र द्विवेदी है, जो लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। वे साइड आर्म टूल का इस्तेमाल करके नेट्स पर लगातार तेज और सटीक गेंद फेंकने के एक्सपर्ट हैं। वो अब तक सचिन तेंदुलकर से लेकर एम एस धोनी, विराट कोहली और अब सूर्यकुमार यादव को भी नेट्स पर प्रैक्टिस करा रहे हैं और ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट में महारत हासिल कर चुके हैं। रघु की बात की जाए तो वो एक बहुत ही सिंपल बैकग्राउंड से आते हैं, जिनका खुद का क्रिकेट खेलने का सपना था। उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन वो एक दशक से ज्यादा समय से ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेटर्स की मदद कर रहे हैं। पिछले T20 वर्ल्ड कप जीत में भी उन्होंने पीछे रहकर अहम भूमिका निभाई थी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

1 मैच में 5 रिकॉर्ड... Abhishek Sharma की न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी; युवराज-रोहित भी पीछे
IND vs NZ 3rd T20i: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने जीती सीरीज